गंगानगर: मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप हो अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

ram

गंगानगर। जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय की मंशा के अनुसार 21 जून 2025 को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये। सभी कार्यक्रमों में अधिकाधिक संख्या में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। जिला कलक्टर ने 21 जून को जिले में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए कहा कि जिला स्तरीय कार्यक्रम हिन्दुमलकोट के बीएसएफ ग्राउंड में प्रात: 7 बजे आयोजित किया जायेगा। इसमें सभी विभागों की भागीदारी रहेगी। आमजन के साथ-साथ समस्त अधिकारी भी अपने कर्मचारियों के साथ जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। आर्युवेद विभाग को योग दिवस के मद्देनजर समस्त तैयारियां करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि उपखंड और ग्राम स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को योग के प्रति जागरूक करें।

जिला कलक्टर ने बताया कि आयुष मन्त्रालय भारत सरकार के ”योग संगम” पोर्टल के साथ ही राज्य सरकार के आयुष विभाग ने योग पोर्टल विकसित किया है। इस पर सभी ग्राम पंचायत से जिला स्तर के नोडल अधिकारी अपने योग स्थल का ऑनलाइन पंजीयन कर योग दिवस पर अभ्यासियों की संख्या व फोटो अपलोड करेंगे। जिले में आयोजित योग दिवस के समस्त कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजकुमार पारीक ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित सभी चिकित्सालय, औषधालय एवं आयुष्मान् आरोग्य मंदिरों में योग दिवस आयोजित किया जायेगा। इसके अलावा जिले के रायसिंहनगर में गुरुद्वारा बुढ़ाजोहड़, करणपुर में नग्गी बॉर्डर, पदमपुर में चानणा धाम हनुमान मंदिर व सूरतगढ़ में खेजड़ी मंदिर पर ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। अनूपगढ़ के पब्लिक पार्क, घड़साना के करणी माता मंदिर, विजयनगर के गांधी पार्क व सादुलशहर के व्यापार मंडल में योगाभ्यास का उपखण्ड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। सभी ग्राम पंचायतों में भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

बैठक में हरियालो राजस्थान के तहत वन विभाग को प्रभावी कार्य योजना बनाकर अधिकाधिक पौधारोपण करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि पौधारोपण के बाद नियमित रूप से सार-संभाल की जाये। 24 जून से लेकर 9 जुलाई 2025 तक प्रस्तावित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा से संबंधित विभागों को माननीय मुख्यमंत्री महोदय की मंशा के अनुसार समस्त कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि नगर परिषद और नगर विकास न्यास के साथ-साथ समस्त नगर निकाय द्वारा मानसून से पूर्व नाले-नालियों की समुचित सफाई करवाई जाये। समस्त राजकीय कार्यालयों की छतों की साफ-सफाई करवाने के साथ-साथ नाकारा और अनुपयोगी सामान का निस्तारण नियमानुसार करवाने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि जिला स्तरीय जनसुनवाई से पूर्व पिछली जनसुनवाई के प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये। संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण के लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि परिवेदनाओं का निस्तारण करते हुए संतुष्टि व राहत प्रतिशत में सुधार किया जाये। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन सुभाष कुमार, नगर विकास न्यास सचिव अशोक असीजा, रविन्द्र यादव, सहायक निदेशक लोक सेवाएं ऋषभ जैन, राकेश दुलार, डॉ. मुकेश मेहता, शिवा चौधरी, हरीराम चौहान, भीमसेन स्वामी, गिरजेशकान्त शर्मा, विजय शर्मा, डॉ, दीपक मोंगा, वीआई परिहार, सुमित्रा बिश्नोई, कविता सिहाग, विजय कुमार, मनोज मोदी, हरीश मित्तल, डॉ. सतीश शर्मा, प्रीति गर्ग सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *