चूरू जिले में प्रथम बार नवरात्रा पर 751 कन्या पूजन का शुभारम्भ कल

ram

 

रतनगढ़ । रत्नधरा के इस पावन भूमि पर श्री मां दुर्गा भक्त मंडल द्वारा आज 21अक्टूबर को सांय 07.15 बजे से विराट झांकीयों के साथ भजन संध्या व 22 अक्टूबर रविवार को जिले का एतिहासिक 751 कन्या पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मंडल ने इससे पूर्व बाजारों में निमंत्रण पत्र देकर सभी व्यापारियों से सपरिवार इस प्रोग्राम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का निमंत्रण दिया है। इसी क्रम में स्थानीय सरदारशहर बाईपास रोड पर स्थित जोशी समाधी स्थल पर स्थित दुर्गा माता मंदिर में तीन दिवसीय डांडिया नृत्य कार्यक्रम का आयोजन आज 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक सायं 07 बजे से 10 बजे तक होगा। उक्त जानकारी कुंजबिहारी जोशी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *