जैसलमेर। भाजपा प्रदेश कार्यालय जयपुर में मंगलवार को सभी जिलाध्यक्षो की महत्वपूर्ण बेठक हुई जिसमें सभी जिलों को अगले पांच दिनों में अपने अपने विधानसभाओ की पेज समितिया बना कर डेटा केंद्र भिजवाने हेतु निर्देश दिये गये है। भाजपा जिलाध्यक चंद्र प्रकाश सारदा ने बताया कि आज की बेठक में प्रदेशाध्यक्ष सी. पी. जोशी के अलावा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रभारी प्रहलाद जोशी, सह प्रभारी नितिन पटेल, प्रदेश सह प्रभारी विजया रहाटकर व प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्र शेखर ने सभी का मार्गदर्शन किया।
मीडिया प्रभारी बाबू लाल शर्मा ने बताया कि जैसलमेर जिला चुनाव प्रबंधन समिति की महत्वपूर्ण बेठक कल गुरुवार को होगी जिसमें दिल्ली के पूर्व मेहर जगदीश प्रसाद भाग लेंगे।