चिकित्सा समाज सेवा संगीत और साहित्य में अग्रणी डॉ लाल थदानी वरिष्ठ जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ  अतिरिक्त निदेशक पद से प्रमोशन के साथ 27 साल की सेवाओं के साथ सेवानिवृत्त

ram
अजमेर। चिकित्सा समाज सेवा संगीत और साहित्य में अग्रणी डॉ लाल थदानी वरिष्ठ जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ  अतिरिक्त निदेशक पद से प्रमोशन के साथ 25 साल की सेवाओं के साथ सेवानिवृत्त हुए ।
चिकित्सा के आज अंतिम दिन भी  डॉ लाल थदानी ने मरीज देखें । पुलिस लाइन डिस्पेंसरी डॉ ज्योत्सना रंगा और समस्त
स्टाफ ने भावभीनी विदाई दी । सेवानिवृत्ति के दौरान प्रमुख अतिथि  रजिस्ट्रार रेवेन्यू बोर्ड आईएएस अधिकारी सम्मानीय महावीर प्रसाद जी, एडिशनल एसपी RPS श्रीमती प्रीति चौधरी,  प्रशासनिक कैंप अधिकारी RAS. श्री सुरेश सिंधी, सीनियर प्रोफेसर बायोकेमिस्ट्री जेएलएन मेडिकल कॉलेज अजमेर डॉ दीपा थदानी, अध्यक्ष आईएमए भीलवाड़ा डॉ दुष्यंत हरित, महासचिव इंडियन मेडिकल एसोसिएशन अजमेर डॉ हरबंस दुआ, पूर्व अध्यक्ष इन सर्विस डॉ प्रदीप जयसिंघानी, सीएमएचओ डॉ अनुज पिंगोलिया, अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ संपत जोधा, पूर्व सीएमएचओ डॉ लक्ष्मण हरचंदानी, हॉराईज़न हिन्द न्यूज़ नरेश  राघानी,माला नरेश, मित्तल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ दिलीप मित्तल श्री मनोज मित्तल, दीपमाला पगरानी मुख्य ट्रस्टी श्री थांवर बुलानी, अंजुमन यादगार चिस्तिया शेख जा़दगान सदर जनाब सुभान चिश्ती, प्राइवेट मेडिकल एसोसिएशन और कवर नगर सिंधी एसोसिएशन सचिव डॉ राजकुमार मूलचंदानी, इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर सोसाइटी महासचिव कुंज बिहारी , हनीफ मोहम्मद मनीष पारीक  समस्त सदस्य अंतर्राष्ट्रीय साहित्य परिषद विजय शर्मा, समस्त पदाधिकारी, पूर्व अध्यक्ष प्राइवेट मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन अजमेर डॉ सतीश शर्मा, ब्रह्म कुमारीज़, लाडली महंत, स्वामी समूह स्वामी समूह निदेशक श्री कवल प्रकाश, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन अध्यक्ष मोहन चेलानी, स्वामी पुरस्ना राम दरबार, इंटरनेशनल सिन्धी हैरिटेज डायरेक्टर श्री नारायण बबलानी* विभिन्न मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी मैं माल्यार्पण कर और सम्मान पत्र देकर पिछले 40 सालों से अजमेर में उनकी सेवाओं को याद किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *