सरदारशहर. नगर परिषद के सभापति राजकरण चौधरी ने दुगड़ विधालय रोड़ पर स्थित फ़ास्ट फ़ूड सेंटर चटोरा जैक्सन का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि बाबूलाल प्रजापत, पार्षद प्रतिनिधि राजू नाथ सिद्ध, पार्षद रामअवतार जांगिड़ ,पूर्व पार्षद विकास सोनी,सांवरमल रोडा आदि कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे । प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर सन्दिप ,आनंद,रमेशकुमार सोनी, राकेश रोडा आदि ने आगतुक अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सभापति राजकरण चौधरी ने कहा ये आधुनिक युग का कार्य है गुणवत्ता एव शुद्धता से कार्य करे निश्चित सफलता प्राप्त होगी।
चटोरा जैक्सन फास्ट फूड सेंटर का हुआ उद्घाटन।
ram