बहरोड़। उपतहसील गण्डाला में बढ़ रही चोरियों की वारदात और उनमें से एक भी चोरियों का खुलाशा नहीं होने से परेशान और आक्रोषित ग्रामीण महिला, पुरूष और जनप्रतिनिधियों ने मंगलवार को नीमराना थाने में पहूॅचकर धरना प्रदर्शन किया। थाने के सामने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाये। ग्रामीणों का आरोप लगाया कि गॉव में 16 चोरियां हो चुकी हैं जिनका आज तक खुलाशा नहीं हुआ है। गॉव में अवैध शराब ठेका है जो दिन रात खुला रहता है। गॉव में रातभर शराबी उत्पात मचाते हैं। सूचना के बाद मौके पर पहूॅचे डीएसपी अमीर हसन ने ग्रामीणों से वार्ता की और कहा कि चोरों को पकड़ने के लिए आज से ही प्रयास शुरू कर दिये जायेंगे, गॉव में आज से ही पुलिस गश्त बढाई जायेगी, हो सके तो दो पुलिस कर्मी स्थाई रूप से लगा दिये जायेंगे और अवैध शराब ठेका भी बन्द करवा दिया जायेगा। डीएसपी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। सरंपच प्रतिनिधि जोगेन्द्र सिंह ने बताया कि गण्डाला गॉव में एक साल में 16 चोरियां हो चुकी हैं। जिनमे से एक की भी चोरी का आज तक खुलाशा नहीं हुआ है। 24 जुलाई को एक ही रात में चोरों ने 5 घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिसमें दो घरों में लाखों रू का सामान चुरा ले गये। बाकि घरों में जाग हो जाने से चोर चोरी करने में सफल नहीं हो पाये। उसके बाद उपतहसील गण्डाला में ही भीमसिंह व उद्धमसिंह पुत्र सुजानसिंह के घर में लगभग 12 लाख रू के आभूषण और 80 हजार रू नकदी चुरा ले गये। पुलिस मौके पर गई और खानापूर्ति करके आ गई। अगली ही रात चोरों ने फिर उसी मौहल्ले में चोरी का प्रयास किया लेकिन जाग हो जाने से भाग गये। इस तरह गॉव में हो रही चोरी से परेशान और आक्रोसित ग्रामीणों ने नीमराना थाने पर प्रदर्शन किया है। डीएसपी के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त किया है। इस मौके पर एडवोकेट बस्तीराम यादव, सरपंच प्रतिनिधि जोगेन्द्र सिंह यादव, डा. शतीश यादव, महीपाल यादव, सागर यादव, राकेश यादव, सतीश यादव, भीम सिंह, उधम सिंह, रणधीर सिंह, राजेंद्र, जयसिंह, राजकुमार, सज्जन सिंह, धर्मवीर, लक्ष्मी नारायण, ममता, बनिता, सुनीता, कौशल्या, उर्मिला, बनारसी, सुनील, संतोष, सुशीला, किरोस्ता आदि सहित सहित सैकड़ों की संख्या ग्रामीण पुरुष एवं महिला मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने थाने पर किया प्रदर्शन, डीएसपी के आश्वासन के बाद हुआ समाप्त
ram