बारां । जिला परिषद कार्यालय में कार्यरत वाहन चालक रामेश्वरलाल का सेवानिवृत्ति समारोह जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया, सीईओ कृष्णा शुक्ला सहित जिला परिषद के अधिकारियांे, कर्मचारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
जिला परिषद के वाहन चालक रामेश्वरलाल द्वारा काफी वर्षो तक अपनी सेवाएं जिला परिषद कार्यालय में प्रदान की गई है। वाहन चालक रामेश्वरलाल के सेवानिवृत्ति समारोह के अवसर पर जिला प्रमुख उर्मिला भाया द्वारा पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह तथा मिठाई से मुंह मीठा कराते हुुए कार्मिक का सम्मान करते हुए शुभकामनाएं दी।
श्रीमती भाया ने कार्मिक रामेश्वरलाल द्वारा उनके साथ किए गए कार्यो के साथ ही उनके व्यवहार कुशलता की प्रशंसा करते हुए उनके द्वारा की गई सराहनीय सेवाओं के सम्बन्ध में उदबोधन दिया। सीईओ कृष्णा शुक्ला द्वारा भी कार्मिक की सराहनीय सेवाओं की प्रशंसा की गई। इस अवसर पर जिला परिषद के अधिकारियों, कर्मचारियों सहित कार्मिक को गाजे-बाजे के साथ जिला परिषद कार्यालय के बाहर तक ससम्मान परिवारजनों के साथ रवाना किया गया।
जिला प्रमुख ने दी परिशद कर्मचारी को सेवानिवृत्ति पर विदाई
ram