ग्रामीण बालिकाओं की प्रतिभाओं को मंच देगा परसरामपुरा का कन्या महाविद्यालय : डॉ. शर्मा

ram
परसरामपुरा में विकास कार्यों के मैराथन लोकार्पण व शिलान्यास
नवलगढ 29 सितम्बर नवलगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसरामपुरा कस्बे में भरवाड़ी रोड पर विकासोत्सव मनाया गया। मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने बहुप्रतीक्षित राजकीय कन्या महाविद्यालय समेत अनेक विकास कार्यों का मैराथन लोकार्पण व शिलान्यास किया। ग्रामीणों ने जोरदार पुष्पवर्षा से विधायक डॉ. शर्मा का जोरदार स्वागत किया। अध्यक्षता पंसस संतोष देवी ने की। विशिष्ट अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रधान दिनेश सुंडा, महेंद्रदास महाराज, किशनदास महाराज, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र राठी मेघवाल, चिराना सरपंच राजेंद्र सिंह शेखावत, ढेवा की ढाणी सरपंच महेंद्र सैनी, पंसस मोना राठौड़, सुभिता सीगड़, जिपस बजरंगलाल जांगिड़, प्राचार्य डॉ. श्रवण सैनी, मंडल अध्यक्ष भोमसिंह भोजनगर, पूर्व सरपंच बनवारीलाल कुमावत, उपसरपंच महावीर प्रसाद सैन, श्रवण निवाई मंचस्थ थे। युवा विकास मंच अध्यक्ष अरुण चाहर व अरुण शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत-सत्कार किया। विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि बिना भेदभाव के विकास कार्य चल रहे हैं। परसरामपुरा में राजकीय कन्या महाविद्यालय की बदौलत ग्रामीण बालिकाओं को अपने आसपास बेहतर पढ़ाई मिल सकेगी। साढ़े 4करोड़ की लागत से कन्या महाविद्यालय ढेवा की ढाणी ग्राम पंचायत में 24किमी. सड़कें बनी हैं। इससे पहले समर्थकों ने शास्त्री फार्म हाउस से गांवों के मुख्य मार्गों से होकर विधायक डॉ. शर्मा के स्वागत में डीजे के साथ बाइक रैली निकाली। विधायक डाॅ. शर्मा ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में विभिन्‍न विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया। प्रधानाचार्य महेश कपूरिया ने स्वागत किया। विद्यालय स्टाफ ने विधायक डॉ. शर्मा को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। विधायक डॉ. शर्मा ने लोकार्पण पट्टिकाओं का अनावरण किया। परसरामपुरा महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के छोटी-छोटी बच्चियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। छात्रा अवंतिका ने अंग्रेजी में स्वागत भाषण दिया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विधायक डॉ. शर्मा ने गर्ल्स कॉलेज की आधारशिला रखी। पं. प्रदीप शर्मा ने पूजा-अर्चना करवाई। विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि सरकारी निशुल्क दवा व जांच योजना से आमजन को राहत मिल रही है। स्काउट्स व गाइड्स ने विधायक डाॅ. शर्मा का स्वागत किया। इस मौके पर सुरेश गुर्जर, दिनेश शर्मा, प्रहलाद सिंह शेखावत, सुरेश धायल, श्रवण मीणा, रामावतार गोस्वामी, दीनदयाल जिनोलिया, फूलचंद शर्मा, इंद्राज चाहर, मक्खनलाल कुमावत, सुरेंद्र माहिच, मुश्ताक अली, सुनील सर्राफ, द्वारका प्रसाद कुमावत, दिलीप सांई, रहमान काजी, मनोज स्वामी, अब्दुल गनी, सरदार सिंह चाहर, फतेह मोहम्मद, जयप्रकाश कुमावत, गौरीदत्त चाहर समेत काफी लोग मौजूद थे। संचालन सुरेश नेहरा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *