जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का किया निरीक्षण: व्यवस्थाओं सुधारने के दिए निर्देश

ram

झालावाड़ . जिला कलक्टर अलोक रंजन एवं जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने गुरुवार को सुनेल पंचायत समिति में आयोजित इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के शिविर का निरीक्षण कर लाभार्थियों से फीडबैक लिया।एवं सहायक प्रोग्रामर मनोज गुर्जर से कैम्प के बारें में विस्तृत जानकारी ली गई. उसके बाद प्रत्येक काउंटर पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.फीडबैक के दौरान जिल कलक्टर ने लाइन में लगी छात्र से पुछा तो उसने ने बताया कि मोबाइल प्राप्त करने का मैसेज आया था इसलिए मोबाइल वितरण केंद्र पर आकर मोबाइल लेने के लिए लाइन में लगी हु.
हेमड़ा गांव निवासी लाभार्थी छात्र मोनिका एवं सुमन विधवा महिला कौशल्या बाई मोबाइल फोन पाकर खुशी से झूम उठी। मोबाइल लेने के बाद कहा कि अब उनकी बेटी ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेगी। विधवा महिला कौशल्या बाई ने बताया कि उनके परिवार में स्मार्टफोन का अभाव था। राज्य सरकार ने मोबाइल फोन देकर बड़ी राहत दी है। राशन कार्ड, आधार कार्ड और बिजली बिल भरने की सभी प्रक्रियाएं अब घर बैठे पूरी हो सकेंगी। निरीक्षण के दौरान
जिला कलक्टर अलोक रंजन एवं जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, कार्यवाहक विकास अधिकारी सत्येंद्र जैन को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार की प्रत्येक जनकल्याणकारी योजना का पात्र व्यक्तियों को लाभ मिलना चाहिए। जिसमें कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने कार्यवाहक विकास अधिकारी सत्येंद्र जैन को निर्देश देते हुए कहा कि लाभर्थियों को छाया में बैठने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.इस दौरान उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण, कार्यवाहक तहसील दार गुर्जर समेत कई अधिकारी भी मौजुद थे.
जिला कलक्टरने गादिया में स्थित राशन डीलर की दुकान का औचक निरीक्षण किया। राशन डीलर के राशन स्टॉक और रजिस्टर का मिलान किया। राशन पत्र महिला और पुरुषों से वार्ता कर उन्होंने फीडबैक भी लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *