आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशक ने जिले में विभागीय कार्यां की समीक्षा की

ram

भीलवाड़ा। आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय जयपुर के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव विनय सिंघवी ने उपनिदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग का निरीक्षण किया और विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान ई-फाईल क्रियान्वयन, जनाधार योजना, जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीकरण, मुख्यमंत्री ई ग्राम परियोजना एंव विभागीय प्रकाशन, संस्था आधार एवं अन्य विभागीय कार्यों पर चर्चा की। साथ ही जन आधार पंजीयन/संशोधन संबंधित समस्याओं के त्वरित समाधान एवं सांख्यिकीय डेटा के विषय में रचनात्मक परिणाम को संबंधित विभागों से साझा करने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान श्री सिंघवी ने राज्य सरकार द्वारा सभी राज्य कर्मचारियों की क्षमता वर्धन एंव कर्तव्यों के प्रभावी ढंग से पालन करनें हेतु पळव्ज् पर उपलब्ध पाठ्यक्रमों को अधिक से अधिक संख्या में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग उपनिदेशक डॉ0 सोनल राज कोठारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *