धौलपुर। विद्युत वितरण निगमों की अध्यक्ष एवं जयपुर विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने शुक्रवार को धौलपुर में अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की। इससे पूर्व उन्होंने डीसीसीपीपी थर्मल प्लांट का भी निरीक्षण किया। समीक्षा बैठक में डोगरा ने अधीक्षण अभियन्ता राजेश वर्मा सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं सहज विद्युत सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कनेक्शन के आवेदनों पर तुरंत कार्यवाही की जाए और समय पर कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएं, ताकि उपभोक्ताओं को विद्युत कार्यालय के बार-बार चक्कर नहीं लगाने पड़ें। उन्होंने अधिकारियों को उचित लोड प्रबंधन कर बिजली की छीजत रोकने और बिजली चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिए, जिससे विभाग को राजस्व की हानि न हो और समय पर बिलिंग कर विद्युत राजस्व में वृद्धि सुनिश्चित की जा सके। डिस्कॉम चेयरमैन ने लंबित बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं एवं नियमित बिल जमा नहीं करने वालों के कनेक्शन तुरंत प्रभाव से काटने के निर्देश दिए। स्मार्ट मीटर केवल निगम कर्मचारी की उपस्थिति में लगाए जाएं तथा संबंधित अभियंता स्वयं जाकर साइट का निरीक्षण करें ताकि मीटर की शुद्धता और सत्यापन सुनिश्चित हो सके। सिस्टम में छेड़छाड़ करने वालों पर सख्त कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी गई।
धौलपुर : डिस्कॉम की अध्यक्ष आरती डोगरा ने ली समीक्षा बैठक
ram