जोधपुर। उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए रुचिकर कार्यक्रमों के माध्यम से उपभोक्ताओं को जोड़ने, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 के प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता के लिए इस वर्ष ‘टिकाउ जीवन शैली की ओर एक उचित बदलाव’ थीम के आलोक में जोधपुर में आगामी 21 मार्च तक उपभोक्ता सप्ताह मनाया गया ।
संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी, जोधपुर श्री पुष्पराज ने बताया कि उपभोक्ता जागृति सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को जिला मुख्यालय के मारवाड इंटरनेशनल सभागार पोलिटेक्निक कॉलेज परिसर जोधपुर में कन्ज्यूमर केयर कैम्प के अन्तर्गत उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की गई तथा शुक्रवार को मीडिएशन कैम्प के माध्यम से आपसी सुलह मध्यस्थता से प्रकरणों का निस्तारण (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम) किया गया। इसी के साथ उपभोक्ता सप्ताह का समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ।