आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने सफाई व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण

ram

जयपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के तहत नगर निगम ग्रेटर अलर्ट मोड पर है। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़, अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार, जोन उपायुक्तों, जोन OIC द्वारा गुरूवार सुबह से अलग-अलग स्थानों का दौरा कर सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया गया तथा आमजन से भी सफाई के बारे में फीडबैक लिया।
आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने मानसरोवर, मालवीय नगर जोन की सफाई व्यवस्था का दौरा किया तथा अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार ने विद्याधर नगर जोन एवं झोटवाड़ा जोन की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। आयुक्त ने मोती डूंगरी रोड़ से दौरा शुरू किया इसके बाद रामबाग, नारायण सिंह सर्किल, टोंक रोड़, बाईस गोदाम पुलिया, करतारपुरा नाला, बरकत नगर, शिप्रा पथ, विजय पथ, सावित्री पथ, मंगल मार्ग, मध्यम मार्ग, रजत पथ सहित विभिन्न स्थानों का दौरा किया। इस दौरान जोन उपायुक्त, सीएसआई मौजूद रहे।
आयुक्त ने जहां-जहां गंदगी एवं कचरे के ढेर देखे वहां संबंधित सीएसआई को फटकार लगाते हुये तुरन्त सफाई करने के निर्देश दिये साथ ही सीएनडी वेस्ट को भी उठवाने के निर्देश दिये। मध्यम मार्ग पर लग रहे अवैध पोस्टर, बैनर को देखकर नाराजगी जाहिर की तथा उन्हें हटाने के निर्देश दिये। मार्गो पर लग हुये डस्टबिन से कचरा खाली करने के भी निर्देश दिये साथ ही अवैध थड़ी ठेलों को हटवाने के निर्देश दिये। मंगल मार्ग पर नालों के टूटे हुये फैरों कवर ठीक करने के लिये संबंधित अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिये साथ ही घरों के बाहर पड़े सीएनडी वेस्ट पर संबंधित दोषी व्यक्ति से जुर्माना वसूलने के भी निर्देश दिये तथा निर्माणाधीन बिल्डिंग पर ग्रीन नैट नहीं है उनसे जुर्माना वसूलने के भी निर्देश दिये। आयुक्त ने बिना सूचना के अनुपस्थित सफाई कर्मचारियों को नोटिस देने के भी निर्देश दिये।
अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार ने विद्याधर नगर एवं झोटवाड़ा जोन की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया तथा हाजरीगाहों पर जाकर हाजरी रजिस्टर भी चैक किये। औचक निरीक्षण के दौरान मानसरोवर जोन के वार्ड नं. 69 में 8 सफाई कर्मचारी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले। वार्ड नं. 73 में 5 सफाई कर्मचारी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले। पशु प्रबंधन शाखा द्वारा मौके पर ही निराश्रित एवं बेसहारा पशुओं को पकड़कर गौशाला भिजवाया गया। उपायुक्त मुरलीपुरा अर्पणा शर्मा द्वारा वार्ड नं. 8, वार्ड नं. 15, वार्ड नं. 20 सहित विभिन्न स्थानों परशुराम सर्किल मानसरोवर जोन में OIC श्यामलाल जांगिड़ ने विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। मालवीय नगर जोन उपायुक्त प्रियवृत्त सिंह चारण ने भी विभिन्न स्थानों का दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *