धौलपुर। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनियां का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसीएमएचओ डॉ. गौरव मीना भी उनके साथ रहे। सीएमएचओ डॉ. मीणा ने अस्पताल के प्रसव कक्ष का निरीक्षण कर साफ सफाई रखते हुए गर्भवती महिलाओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएनसी वार्ड में प्रसूताओं और नवजात शिशुओं के लिए हीटर लगाने के निर्देश दिए ताकि उन्हें सर्दी से राहत मिल सके। उन्होंने चिकित्सा प्रभारी को स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में साफ-सफाई के बेहतर प्रबंध किये जाने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से बात कर उन्हें मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं का फीडबैक लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र में सभी प्रकार की सेवाओं को पूर्ण दुरुस्त करें जिससे आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सहभागिता से कार्य करें। मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसका विशेष ख्याल रखें। उन्होंने दवा वितरण केंद्र, जांच केंद्र, जनरल वार्ड, चिकित्सक कक्ष, ओपीडी सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी गहन निरीक्षण किया। गौरतलब है कि नवनियुक्त सीएमएचओ कार्यग्रहण करने के तुरंत बाद से चिकित्सा केंद्रों का लगातार सघन निरीक्षण कर रहे है।

सीएमएचओ डॉ. मीणा ने किया सीएचसी मनियां का औचक निरीक्षण
ram