बूंदी। घुमंतु समुदाय के आवश्यक दस्तावेज जैसे वोटर आईडी आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि बनवाने एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जिले में विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु सहायता शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामराज मीणा ने बताया कि 28 नवंबर को लबान, गोहाटा, माखीदा के लिए ग्राम पंचायत लबान, अलोद, चेंता, धाबाईयों का नया गांव, आर.सी.खेड़ा, आकोदा के लिए राजीव गांधी सेवा केन्द्र आर.सी. खेड़ा में, करवाला की झोपड़ियां, जयस्थल के लिए ग्राम पंचायत जयस्थल, सीसोला, जजावर, बाछोला, खानपुरा के लिए राजीव गांधी सेवा केन्द्र जजावर में, डाबी, राजपुरा के लिए ग्राम पंचायत डाबी में तथा 28 एवं 29 को नीम का खेड़ा, गुढानाथावतान, हट्टीपुरा, रामनगर, मंगाल, उलेड़ा के लिए ग्राम पंचायत हट्टीपुरा में शिविर लगाए जाएंगे।
घुमंतु समुदाय के दस्तावेज तैयार करने के लिए आज यहां लगेंगे शिविर
ram