बूंदी। बूंदी महोत्सव के 10 दिवसीय श्रृंखला के अंतर्गत आयोजित उद्योग एवं हस्तशिल्प शिल्पग्राम मेला मंच पर मंगलवार को आयोजित सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, मां बेटी सज धज प्रतियोगिता संपन्न हुई । यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक राजकुमार दाधीच एवं कार्यक्रम प्रभारी शालिनी विजय ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम दो चरणों में संपन्न हुआ। प्रथम सज धज कार्यक्रम संस्कृति संस्था के माध्यम से दूसरा जादू का कार्यक्रम भारतीय सांस्कृतिक निधि इंटेक के तत्वाधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामराज मीणा ,मेडिकल कॉलेज के सहायक आचार्य डॉक्टर लक्ष्मी नारायण मीणा, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक संजय भारद्वाज ,ओम जैन, विष्णु सारस्वत ,मोहर सिंह ,निर्णायक मंडल के आर केडिया स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती सीमा सिंह ,किड्स ग्लोबल पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर हिना अगवान साथ ही संस्कृति संस्था की अंजू अजमेरा, रानी यादव, रुक्मणी जाजू, पुष्पा भाखल, सरस्वती सोनी एवं संतोष सोनी सभी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्रथम बार मां बेटी सज धज कार्यक्रम संपन्न हुआ ।कार्यक्रम में श्रेष्ठ प्रस्तुति के साथ ममता कटारिया विधि कटारिया एवं गुड्डी राठौर रुद्राक्षी राठौर ने संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर वर्ग में पिणिका शर्मा, पाविका राणावत ,चचिका सोनी विजेता रही। जूनियर में ऋतिक राणावत ,दिव्यांश राणावत विजेता रहे ।इसी तरह सीनियर वर्ग में महक कटारिया, हर्षिता सैनी ,विजेता रही। कार्यक्रम में वेशभूषा ,रैंप वॉक, और प्रश्नोत्तरी के अंतर्गत विजेताओं को अंक दिए गए ।
जादू के कमाल ने खूब रोमांचित किया।
दूसरे आयोजन में जादूगर स्वर्गीय चंपालाल सुमन के परिवार ने एक से एक बढ़कर जादू के कमाल दिखाएं इसमें स्वर्गीय चंपा लाल की धर्मपत्नी मंजू सुमन ,देवानंद सुमन, शिवानंद सुमन ने अपनी जादू की कला से तालिया की ध्वनि मध्य बेहतरीन प्रस्तुति देकर सभी का मन जीत लिया । जादूगर देवा नंद ने जादू से मिठाई बनाना, गोबर से फूलों की बारिश करना, मीना बाजार से खाली डिब्बे से कई आइटम निकलना, गर्दन में आरपार तलवार निकालना, छतरी से कई छतरियां निकालना, दुशासन का चीर, जादू से तोता बनाना आदि कार्यक्रम देकर सबको अमेजिंग बोलने को मजबूर कर दिया, जादूगर ने 17 नवंबर को आंखों में पट्टी बांधकर शहर के बाजारों में मोटर साइकिल भी चलाई थी।कार्यक्रम का समापन राजकुमार दाधीच ने किया।
बूंदी उद्योग एवं हस्तशिल्प मेले में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
ram