जमवारामगढ़। संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती 14 अप्रैल को धूमधाम से मनाई गई। विधायक महेंद्र पाल मीणा ने बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। पूर्व विधायक गोपाल मीणा एवं प्रधान एडवोकेट रामफूल गुर्जर ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ डॉ अंबेडकर को याद किया। ग्राम पंचायत खरकड़ा में अंबेडकर सेवा समिति के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं ने 14 अप्रैल को सुबह अटल सेवा केन्द्र खरकड़ा में डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं द्वारा खरकड़ा से अंबेडकर पीठ मूंढला तक नीले झंडे के साथ विशाल बाइक रैली निकाली गई। रैली में कार्यकर्ताओं द्वारा “जब तक सूरज चांद रहेगा- बाबा तेरा नाम रहेगा”
अंबेडकर जयंती पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए जमवारामगढ़ विधायक महेंद्र पाल मीणा ने कहा की बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर सर्व समाज के आदर्श है और उन्होंने युवाओं से डॉ अम्बेडकर के पदचिन्हों पर चलने का आव्हान किया। पूर्व विधायक गोपाल मीणा एवं प्रधान रामजीलाल मीणा ने कहा की अखंड भारत के निर्माण में बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर का अविस्मरणीय योगदान है।
पूर्व प्रधान रघुवीर सिंह चौधरी ने कहा की बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर के पास सबसे अधिक डिग्रियां थी। आज के युवाओं को डॉ अम्बेडकर के जीवन चरित्र से सीख लेनी चाहिए ओर उनके पद चिन्हों पर चलकर आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर सूवालाल महावर, भाजपा नेता प्रीतम शर्मा, पूर्व सरपंच घनश्याम सैनी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगदीश नोनपुरा, धोला सरपंच प्रकाश चंद गुर्जर,
नगरपालिका चैयरमेन नीलम मीणा, डिप्टी चेयरमैन अभिलाषा वेदप्रकाश पारीक, सायपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति चेयरमैन कैलाश गुवारडी, बूज सरपंच सीमा करण सिंगल, नेवर सरपंच मन्ना देवी फैली राम मीणा, इंद्रगढ़ सरपंच समता रामजीलाल गुर्जर, गोपालगढ़ सरपंच कविता जाटावत, आंधी सरपंच कलावती देवी राकेश बंदावला, पंचायत समिति सदस्य शांति देवी सैनी बूज,पंचायत समिति सदस्य पांचूराम वर्मा, रामजीलाल सैनी उर्फ भगत चाय वाला बूज, पंचायत समिति सदस्य नाथूराम गुर्जर खवारानी जी, जिला परिषद सदस्य धोली देवी गुर्जर, जिला देहात कांग्रेस कोषाध्यक्ष भगवान मुक्कड, नायला सरपंच प्रहलाद सैनी, पूर्व सरपंच मोहनलाल मीणा एवं रायपुर सरपंच नीरज हंसराज मीना ने डॉ अम्बेडकर को नमन किया।

अंबेडकर जयंती पर निकाली गई बाइक रैली
ram