बारां। भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर सोमवार को जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बारां-अटरू विधायक राधेश्याम बैरवा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत विधायक बैरवा द्वारा बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर की गई। उन्होंने डॉ. अम्बेडकर के विचारों को आत्मसात करते हुए उनके योगदान को स्मरण किया और कहा कि बाबा साहब ने सामाजिक समानता, न्याय एवं मानवाधिकारों की दिशा में जो कार्य किए, वे आज भी हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री इलेक्ट्रीक पावर व्हीलचेयर वितरण योजना, दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण, छात्रवृत्ति एवं छात्रावास जैसी योजनाएं बाबा साहब के सपनों को साकार करने की दिशा में मजबूत कदम हैं।
इस अवसर पर बाबा साहब के विचारों पर आधारित संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें वक्ताओं ने उनके जीवन दर्शन, संविधान निर्माण में योगदान एवं समतामूलक समाज की स्थापना हेतु उनके प्रयासों पर विस्तृत विचार रखे।
कार्यक्रम में विधायक राधेश्याम बैरवा ने दिव्यांगजन हित में वित्तीय वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा के अंतर्गत मांसपेशीय दुर्विकास से पीड़ित 6 दिव्यांगजनों को मुख्यमंत्री इलेक्ट्रीक पावर व्हीलचेयर प्रदान की। इसके साथ ही 10 अन्य लाभार्थियों को ट्राई साइकिल, सामान्य व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र एवं बैसाखी जैसे कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में सहायक निदेशक शुभम नागर ने अतिथियों, लाभार्थियों एवं उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज के कमजोर वर्गों के सशक्तिकरण हेतु सतत कार्य करने की बात कही। समारोह का समापन सामाजिक सौहार्द एवं समरसता के भाव के साथ हुआ।
इस अवसर पर समाजसेवी नरेश सिंह सिकरवार, समाजसेवी जगदीश मीणा, महावीर नामा, गोविन्द सिंह चौहान, बाल कल्याण समिति सदस्य आफाक अहमद खान, परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी अमल चौधरी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी लक्ष्मण चन्द, छात्रावास अधीक्षक युद्धवीर सिंह, धर्मेन्द्र असनावर, चेतन भारती, विक्की शर्मा सहित बड़ी संख्या दिव्यांगजन व गणमान्यजन उपस्थित रहे।

डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती पर भव्य समारोह आयोजित, दिव्यांगजनों को वितरित किए गए सहायक उपकरण
ram