झालावाड़। संविधान निर्माता एवं भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती के अवसर पर सोमवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जिला कलक्टर द्वारा मुख्यमंत्री इलेक्ट्रिक व्हील चेयर योजना के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से चिन्हित मांसपेशीय दुर्विकास से ग्रसित तीन विशेष योग्यजन अनुराग दाधीच, अरविन्द सिंह एवं क्रिश सेन को इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर वितरित की गई।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर ने संविधान निर्माता एवं देश को संगठित रखने के महत्वपूर्ण कार्य में अहम भूमिका अदा करने वाले डॉ. भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धांजली देते हुए कहा कि हम सभी का दायित्व है कि हम बाबा साहेब के पदचिन्हों पर चलकर सामाजिक, आर्थिक व शारीरिक दृष्टि से कमजोर व्यक्ति के उत्थान के लिए कार्य करें। उसी कड़ी में राज्य सरकार द्वारा कई नवाचार किए गए हैं जिससे वंचित वर्ग को उनके सभी अधिकार मिल सके।
उन्होंने कहा कि झालावाड़ जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों का वेरिफिकेशन कर पेंशन देने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें झालावाड़ राजस्थान में प्रथम स्थान पर है। इसके अतिरिक्त जिले में हर व्यक्ति की समस्या की सुनवाई कर कम से कम समय में उसके निस्तारण का कार्य भी किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि समाज के विखण्डन को रोकना आज के समय की महत्ती आवश्यकता है। समाज के विखण्डन से लोकतंत्र का अस्तित्व अक्षुण्ण नहीं रह पाएगा। इसका परिणाम यह होगा कि समाज के जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्तियों को उनके अधिकार व लाभ नहीं मिल पाएंगे। हम सभी को बाबा साहेब के जीवन से प्रेरणा लेकर यह शपथ लेनी चाहिए कि सभी के साथ समान व्यवहार करें, सभी एकजुट होकर रहें, सभी को उनकी बात कहने का मौका मिले, किसी के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न हो, धर्म एवं जाति में न बटकर भारतीय के रूप में बेहतर देश व राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दें।
कार्यक्रम के अन्त में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक रामनिवास यादव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला कलक्टर के मार्गदर्शन में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिले के पात्र व्यक्तियों एवं विशेष योग्यजनों को विभाग की विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम में सरस्वती मूक बधिर विद्यालय के संचालक संजय शर्मा, नेहा एजुकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी की नेहा सोलंकी सहित जिला मुख्यालय पर संचालित अम्बेडकर छात्रावासों के छात्र, राजकीय सावित्री बाई फूले बालिका छात्रावास की छात्राएं एवं सांई मानसिक विमंदित आवासीय विद्यालय व निर्मल मान्टेन्सरी स्कूल के संभागी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राधाकृष्णन स्कूल के संचालक हेमन्त शर्मा ने किया।

चिन्हित विशेष योग्यजन को वितरित की इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर
ram