नारायणपुर। थानागाजी कस्बे के अंबेडकर नगर में स्थित मूर्ति पर श्रद्धा सुमन व माल्यार्पण कर बाबासाहेब को याद किया गया। नोडल अधिकारी व प्रधानाचार्य मूलचंद मीना ने बताया कि अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर दीपक जलाकर रोशनी की गई। बाबा भीमराव अम्बेडकर द्वारा दिया गया नारा शिक्षित बनो, संघर्ष करो, संगठित रहो,जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा तेरा नाम रहेगा का उदघोष कर बाबा साहेब के विचारों का प्रचार प्रसार किया गया। इस अवसर पर सेवा निवृत्त तहसीलदार जगदीश प्रसाद वर्मा, पायलेट किसान संगठन के जिला अध्यक्ष रामशरण मीना,सेनि, व्याख्याता नवल-किशोर रैगर, व्याख्याता लालाराम वर्मा, वरिष्ट सहायक सचिन जाजोरिया आदि मौजूद थे।

अंबेडकर जयंती पर माल्यार्पण कर बाबा को किया याद
ram