धौलपुर। मानसून वर्ष 2024 में जिले के ब्लॉक धौलपुर, बसेडी, बाड़ी एवं सैंपऊ में अतिवृष्टि व बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों, बांध एवं नहरों की अस्थाई मरम्मत एवं पुर्नस्थापना हेतु राज्य आपदा मोचन निधि से मरम्मत हेतु प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। जिला कलेक्टर एवं पदेन अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्रीनिधि बी टी ने बताया कि ब्लॉक धौलपुर की सड़कां की मरम्मत एवं पुर्नस्थापना के लिए 65 लाख 94 हजार तथा ब्लॉक धौलपुर के बांध एवं नहरों के लिए 7 लाख 92 हजार, ब्लॉक बाड़ी के बांध एवं नहरों के लिए 5 लाख 70 हजार, ब्लॉक बसेड़ी के बांध एवं नहरों के लिए 81 लाख 4 हजार 500 एवं ब्लॉक सैंपऊ के बांध व नहरों के लिए 93 लाख 32 हजार 500 राशि की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
सड़कों, बांध एवं नहरों की मरम्मत एवं पुर्नस्थापना हेतु प्रशासनिक स्वीकृति जारी
ram