कोटा। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ममता कुमारी तिवारी ने गुरूवार को तहसीलदार कार्यालय बारां, अटरू एवं शाहबाद का निरीक्षण किया। साथ ही, अटरू एवं शाहबाद क्षेत्र में अन्नपूर्णा रसोइयों का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार बारां को सीमाज्ञान के लंबित 119 प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण कर किसानों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। मंदिर माफी के लंबित प्रकरणों में विधिसम्मत त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने तहसीलदार अटरू को उनके कार्यालय में गैर-खातेदारी से खातेदारी के विचाराधीन 170 प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करते हुए खातेदारी दिलवाई जाकर किसानों को अविलंब राहत प्रदान किये जाने के लिए निर्देशित किया। तहसीलदार बारां, अटरू एवं शाहबाद को फॉरमर रजिस्ट्री योजना के अंतर्गत किसानों का समयबद्ध पंजीयन करते हुए लक्ष्य पूर्ति के लिए निर्देशित किया। तहसीलदार बारां, अटरू एवं शाहबाद को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप तहसील मुख्यालय पर नियमित रूप से जनसुनवाई आयोजित कर प्राप्त परिवादों का समयबद्ध निस्तारण करने व निस्तारण से शेष प्रकरणों की स्वयं के स्तर पर मॉनिटरिंग कर निस्तारण करवाया जाकर जनसामान्य को राहत प्रदान करवाने के लिए निर्देशित किया।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने अटरू एवं शाहबाद क्षेत्र में अन्नपूर्णा रसोइयों के निरीक्षण के दौरान रसोई संचालकों को खाने की गुणवत्ता में सुधार करने एवं बर्तनों व बैठने के मेज-कुर्सी की उचित साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने किया तहसीलदार कार्यालयों का निरीक्षण
ram