सीकर,मुहम्मद सादिक। पालवास रोड, सीकर स्थित प्रिंस स्कूल में फन फिएस्टा एक्टिविटीज का शुभारंभ प्रिंस एजुहब चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, प्रिंसिपल एम. आर. अग्रवाल व सीमा राजपुरोहित ने माँ सरस्वती देवी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर स्टूडेंट्स ने मिकी माउस, बंजी जम्पिंग, हर्ड्डल बाउंस, बॉल फाइटिंग सहित विभिन्न एक्टीविटीज का लुत्फ उठाया।डा. पीयूष सुण्डा ने कहा कि इस तरह की एक्टिविटीज स्टूडेंट्स में फिजिकल व मेंटल फिटनेस, कोऑर्डिनेशन एवं फ्रेंडली बिहेवियर सहित अनेक क्वालिटीज को विकसित करती है।
फन फिएस्टा एक्टिविटीज का आयोजन
ram