चरड़ाना में 22 जनवरी को 11000 दीपकों से राम तलाई को सुसज्जित कर दिवाली मनाई जाएगी

ram

– सूबे के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर 34 साल बाद 22 जनवरी को माला पहनकर अपनी ली हुई सौगंध करेंगे पूरा
बारां। सूबे के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर 34 साल बाद 22 जनवरी को माला पहनकर अपनी ली हुई सौगंध को पूरा करेंगे। यह बात सरपंच संघ के राष्ट्रीय सचिव कृष्ण मुरारी दिलावर ने चरड़ाना रामतलाई पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने बताया कि अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनके बड़े भ्राता मदन दिलावर माला पहनेगें। चरड़ाना सरपंच कृष्ण मुरारी दिलावर ने प्रेसवार्ता में बताया कि मदन दिलावर के पैतृक गांव चरड़ाना में 22 जनवरी को 11000 दीपकों से राम तलाई को सुसज्जित कर पूरे गांव में दिवाली मनाई जाएगी। वहीं शाम 5 बजे से रात्रि 11बजे तक लगातार छरू घण्टे तक आतिशबाजी की जायेगी। इस दिन कार्यक्रम में पंचायत क्षेत्र के बहादुरगंज, आमली, अरडाना, अरण्या समेत 8 गाँवों के लगभग 15 हजार लोग रामतलाई पहुंचकर महाआरती में शामिल होंगे। वहीँ जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी शामिल होंगे। बालाजी विकास समिति अध्यक्ष छोटूलाल मीणा, नवल शर्मा, मेघराज मीणा ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर अयोध्या में रामतलाई को सजाकर 11 हज़ार दीपकों से रामतलाई को सुसज्जित कर महाआरती करेंगे। बतादे आपको कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के पैतृक गाँव व जन्मस्थली पर 2007 में लघु कुम्भ आयोजित कर देश के सन्तो ने शाही स्नान कर सरोवर को पवित्र किया था। तबसे ही हरवर्ष पूरे पंचायत वासी दीप पर्व पर महाआरती करते है। उस क्रम में 22 जनवरी को शाम 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक आतिशबाजी की जाएगी। बालाजी विकास समिति के संरक्षक व सरपँच संघ के राष्ट्रीय सचिव कृष्ण मुरारी दिलावर ने बताया कि धारा 370 व राम मंदिर निर्माण का संकल्प पूरा होने पर माला पहनेंगे।उन्होंने यह संकल्प 1990 में लिया था। गाँव मे लिए गए संकल्प के 34 वर्ष बाद दिलावर माला पहनेंगे। यहाँ बालाजी विकास समिति अध्यक्ष छोटू लाल प्रवक्ता मेघराज मीणा ने बताया कि सूबे के कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर ने जो प्रण किये उनके पूरे होने पर उन्हें माला पहनाई जाएंगी। उनका प्रण था कि वो कभी बिस्तर पर नहीं सोएंगे मगर अब संकल्प पूरे होने से वो अब बिस्तर पर भी सो सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *