भुसावर . भुसावर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाछरैन के वाणगंगा नदी के मुहाने की सिवाय चक भूमि पर उगने वाली प्रकृति पैदावार पालापुला (फूस) को पूर्ण प्रक्रिया नहीं अपनाते हुए( नीलाम) बेचने का आरोप लगाते हुए रुकवा जाने की मांग की है। नगर निगम भरतपुर की पूर्व अध्यक्ष सुमन कोली ने अधिकारियों से वार्ता कर नीलामी रूकवाई जाने का आग्रह किया है।
सुमन कोली का कहना है कि सिवाय चक भूमि जो कि लगभग 19 सौ बीघा है, जिस पर उग रही प्राकृतिक पैदावार को नीलामी की प्रक्रिया के लिए भूमि में न तो स्थान बताया है ,ओर न ही नवीन खसरा नंबर इस खसरा नंबर में निजी खातेदारी की भूमि ,चारागाह आदि आती है ,
सुमन कोली ने बताया कि इस प्रक्रिया में हो रही कमियों को लेकर उन्होंने उपखंड अधिकारी सहित उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है भुसावर तहसीलदार से दूर भाजपा संपर्क करने का प्रयास किया गया चुनाव प्रक्रिया होने के कारण जिला मुख्यालय पर जाना उनके बताया गया इस संबंध में भू अभिलेख निरीक्षक संजय सोनी से वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि तहसीलदार भुसावर के आदेशानुसार उक्त नीलामी की प्रक्रिया की जा रही है पूर्व में भी इस तरह की प्रक्रिया होना बताया गया है नीलामी का इतिहार राजीव गांधी सेवा केंद्र पर चश्मा किया गया है अन्य प्रक्रियाओं के बारे में तहसील से ही जानकारी प्राप्त हो सकती है!
चारागाह में उगने वाली प्राकृतिक पैदावार को चंद पैसों में बेचने का आरोप, नीलामी की पूर्ण प्रक्रिया अपने जाने के लिए अधिकारियों से
ram