लाडपुरा शिविर में 20 घुमन्तु पहचान पत्र जारी

ram

कोटा। राज्य सरकार द्वारा घुमन्तु समुदाय (विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु) के पुनर्वास एवं सामाजिक उत्थान तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करने के उद्वेष्य से सहायता षिविरों का आयोजन ब्लॉकवार किया जा रहा है। लाडपुरा पंचायत समिति परिसर में आयोजित षिविर में 91 व्यक्ति घुमन्तु समुदाय पहचान पत्र जारी करने हेतु चिन्हित किए गये। इनमें से 20 को षिविर दौरान ही घुमन्तु समुदाय पहचान पत्र जारी किये गए। शेष आवेदनों की जांच प्रक्रियाधीन है।
संयुक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सविता कृष्णिया ने बताया कि शिविरों में घुमन्तु समुदाय के आवष्यक दस्तावेज जैसे वोटर आईडी, आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, घुमन्तु जाति पहचान प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, राषन कार्ड आदि तैयार करवाने में सहायता की जा रही है। उन्होंने बताया कि 3 दिसम्बर को पंचायत समिति सुल्तानपुर, 10 दिसम्बर को सांगोद, 12 दिसम्बर को खैराबाद व 13 दिसम्बर को इटावा में शिविर आयोजित होंगे।
उन्होंने बताया कि उक्त षिविरों में घुमन्तु समुदाय की बावरी, कंजर, सांसी, बागरी/बावरिया, मोगिया, नट, नाइक, मुल्तानिस, भाट, बालदीयाज/बंजारा, परधिस, दोमाबरिस, गाडिया-लोहार, इरानिस, जोगी, जोगी कालबेलिया, जोगी कनफटा, खुरपलट्स/कुलफलट्स, सिकलीगर, घीसादिस,सारंगीवाला-भोपा, रैबारी, राठ, मंगलियास, भाया, कन्नीस, जंगलस, जालूकूस, झानस, सिन्दुलस, गिरिनाथ, अजयपाल, अगमनाथ, नामाथ, जालंधर, मसानी, रामास्वामी, भारादि-जाधव सहित कुल 32 जातियों के व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *