110मरीजों की मोतियाबिंद जांच व 39 लेंस प्रत्यारोपण के लिए चयन

ram

रतनगढ़ । रतनगढ़ माहेश्वरी सभा ट्र्स्ट व स्व० दत्तुरामजी एवं मालवती तापड़िया की स्मृति में उनके पुत्र गोपाल एव रमेशकुमार तापड़िया, शंकरा आई हॉस्पिटल व जिला अंधता निवारण समिति, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच व नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन माहेश्वरी भवन में हुआ। शिविर प्रभारी नरेंद झंवर ने बताया कि शिविर में 110 मरीजों की मोतियाबिंद जांच कर 39 मरीजों का चयन नेत्र लेंस प्रत्यारोपण के लिए किया गया। चयनित रोगियों को ऑपरेशन के लिए जयपुर ले जाया गया। वहां उनका ऑपरेशन गुरुवार को आधुनिक तकनीक द्वारा बिना टांके का किया जाएगा। शिविर शुरू होने से पूर्व भगवान शंकर की प्रतिमा के आगे समाज सेवी व भामाशाह रमेशकुमार तापडिय़ा ,मधु तापड़िया जिलाध्यक्ष नरेश पेड़ीवाल,रजनीकांत सोनी एडवोकेट, चन्दा सोनी,सरिता चाण्डक,सुनीता झंवर ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया। माहेश्वरी सभा के अध्य्क्ष राकेश जाजू ने आगंतुक अतिथियों का अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *