कांग्रेस ने दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों एवं अल्पसंख्यकों को बरगला करके राज किया है-पंकज मीणा

ram

टोंक। कांग्रेस साठ साल तक दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों एवं अल्पसंख्यकों को बरगला करके राज किया है। वहीं भाजपा ने विकास की राजनीति की। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पंकज मीणा बुधवार को भाजपा मीडिया सेन्टर में आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इन वर्गो में जैसे-जैसे शिक्षा के कारण जागरूकता आने से कांग्रेस का देश में सूफड़ा साफ होता गया। वहीें मोदीजी के विकास की राजनीति को जनता ने भरपूर समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति की है। कांग्रेस घोषणा पत्र में भी सम्प्रदायिक तुष्टिकरण की झलक दिखाई देती है। कांग्रेस सामाजिक आरक्षण को पचास प्रतिशत से अधिक बढ़ाकर इसको छीन करके एक विशेष धर्म को आरक्षण देना चाहती है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पंकज मीणा ने कहा कि कांग्रेस का न्याय संकल्पपत्र अंग्रेजों की बांटों और राज करो की नीति आधारित है। उन्होने इस मौके पर जनता से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है। 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सामने विकास का मॉडल रखा एवं जातीवाद भ्रस्टाचार को नकारते हुए 2014 में विकास के नाम पर चुनाव जीते और जनता ने उसे पसंद करते हुए 2019 में अधिक सीटों के साथ अपना आशीर्वाद दिया, लेकिन दुर्भाग्य यह है कि कांग्रेस समाप्त होने और बार-बार ठोंकर खाने के बाद भी फिर से पुराने ढर्रे पर लौट आई है । उनका घोषणा पत्र कहता है कि सम्पति पर सरकार का अधिकार होगा, जिसका सर्वे होगा और इसको अन्य में बांटा जाएगा। कांग्रेस यही नहीं रुक रही, इससे बढक़र सेम पित्रोदा जो गांधी परिवार के बेहद करीबी है वो कहते है कि कहते है जिस प्रकार अमेरिका में कानून है कि मृत्यु के बाद 55 प्रतिशत सम्पति सरकार की हो जाती है, ठीक वैसा भारत में होना चाहिए। मीणा ने कहाकि कांग्रेस झूंठ बोलकर साम्प्रदायिकता का माहौल बनाकर और डर फैलाकर किसी भी प्रकार से वोट लेना उनका मकसद है, जबकि इसके उलटा मोदी सरकार को देखा जाए तो देश के संसाधनों पर सभी वर्गों जाती सबका समान अधिकार है, जो सभी योजनाओं का सबको समान रूप से लाभ दे रही है, चाहे मुद्रा लोन हो, शौचालय हो या कोई और योजना हो, हमने कभी नहीं देखा कि इसमें हिन्दू कितने है, मुसलमान कितने है, दलित कितने है, पिछड़े कितने है, अगर हमारे संकल्प पत्र को देखा जाए तो उसमे 2024 से 2047 तक का विकास का मॉडल है । हम 400 पार के साथ राजस्थान की सभी 25 सीटों पर विजय होंगे। 400 सीटें आने पर संविधान से छेड़छाड़ के सवाल पर बोलते हुए मीणा ने बताया की देश में सबसे ज्यादा संविधान संसोधन कांग्रेस ने किये । 1975 से लेकर 1977 तक आपातकाल के दौरान इसी कांग्रेस ने सबसे ज्यादा संविधान संसोधन तो किये ही साथ ही संविधान की मूल भावना से छेड़छाद करते हुए इसमें धर्मनिरपेक्ष शब्द जोड़ा गया, जबकि 1947 से 1950 तक संविधान का ज़ब निर्माण हो रहा, तब कांग्रेस के सभी नेता इस बात पर सहमत थे कि संविधान मे धरनिरपेक्ष शब्द नहीं जोड़ा जाए, लेकिन यह काम कांग्रेस की ही तत्कालीन प्रधानमंत्री मती इंद्रा गांधी ने किया है। मीणा ने कहा कि कांग्रेस को कभी भी संविधान पर भरोसा नहीं रहा, उनके लिए सिर्फ एक परिवार महत्पूर्ण रहा है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता, मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र जैन, सुनिल जैन, मीडिया संयोजक राहुल देव शर्मा, सीताराम चावड़ा, विष्णु चावला एवं जयनारायण वर्मा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *