टोंक (हुक्मनामा समाचार)। भाजपा धर्म व जातियों की भावनाओं को भडक़ा करके चुनाव जीतना चाहती है, जिनके पास न तो कोई मुद्दें है न ही कोई दस साल का रिपोर्ट कार्ड। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव टोंक विधायक सचिन पायलट बुधवार को एक नीजि होटल में संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। पायलट ने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव में कांग्रेस कि जीत दिखाई दे रही है, जिससे भाजपा में निराशा झलक रही है। पायलट ने बुधवार को टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चंद्र मीणा के समर्थन में उन्होने कहा कि कोई मोदी लहर नहीं है, ना ही कोई मुद्दा है, बल्कि लोग दस साल के मोदी सरकार की रिपोर्ट कार्ड को देख करके वोट डालेगें। उन्होंने टोंक जिले के उनियारा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना कहा कि भाजपा बेक फुट पर आ गईं है। पायलट ने कहा कि 16 लाख करोड़ रुपए पूंजीपतियों के माफ हो गए, कांग्रेस चाहती है कि गरीब के हाथों में पैसा पहुंचे ताकि गरीब के बच्चे पढ़ सकें। कांग्रेस न्याय संकल्प पत्र के वायदों का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि महिलाओं के खातों में एक साल में एक लाख रुपए आएंगे, सरकारी नौकरियों के खाली पद भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस फूट डालने, टकराव पैदा करने वाली पार्टी नहीं है। भाजपा को कोसते हुए कहा कि विकास के कोई मुद्दे नहीं है सिर्फ जाति, धर्म के अलावा कोई मुद्दा नहीं है। कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चंद्र मीणा ने कांग्रेस का इतिहास बताते हुए कहा कि कांग्रेस सभी जाति, धर्मों व वर्ग की पार्टी है, जो सबको साथ लेकर चलती है। यह चुनाव जाति, धर्म का नहीं बल्कि महंगाई बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर लड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनियारा में कोई मुद्दे की बात नहीं की, सिर्फ कांग्रेस को कोसने में पूरा भाषण समाप्त कर दिया। मीणा ने कहा की मोदी ने यदि वापस सरकार बनाई तो संविधान बदल जाएगा, यह आखिरी चुनाव होगा, आपका वोट देने का अधिकार छीन जाएगा। इस अवसर पर विधायक मुकेश भाकर, लोकसभा चुनाव प्रभारी महेश शर्मा, सभापति अली अहमद, पीसीसी सदस्य सऊद सईदी, पूर्व विधायक कमल बैरवा, प्रदेश उपाध्यक्ष रामबिलास चौधरी, जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा, देहात अध्यक्ष केलाशी मीणा, रेल लाओ संघर्ष समिति टोंक के अध्यक्ष अकबर खान, कांग्रेस सेवादल के धर्मेंद्र सलोदिया, सुनील बंसल, नईमुद्दीन अपोलो, सै. मेहमूद शाह, सुभाष मिश्रा, धर्मेन्द्र सालोदिया, किशन गोपाल विजय, उप-सभापति बजरंग लाल वर्मा, मोहन मीणा, मणीन्द्र बैरवा, इरशाद खान, मो. शकील खान, सुरेन्द्र रैगर, सत्यनारायण रैगर, सलीमुद्दीन खान, पार्षद राहुल सैनी, जर्रार खान एवं युसूफ यूनिर्वसल आदि मौजूद थे।
भाजपा धर्म व जातियों की भावनाओं को भडक़ा करके चुनाव जीतना चाहती है-पायलट
ram