कोटा। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के प्रचार-प्रसार और आमजन में योग के प्रति रुचि व जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शहर के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर आयोजित योग श्रृंखला के तहत सोमवार, 9 जून को सायं 6 से 7 बजे तक गोदावरी धाम तथा मंगलवार को प्रात: 6 से 7 बजे तक चम्बल रिवर फ्रंट पर चम्बल माता की मूर्ति के पास भव्य योग शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में आयुर्वेद विभाग, केडीए के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में शहरवासियों ने भाग लेकर योग प्रोटोकॉल का अभ्यास किया। जिला स्तरीय योग कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण सिंह मीणा ने बताया कि इस वर्ष धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर योग शिविरों के आयोजन से लोगों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। शहरवासी नियमित रूप से बढ़-चढ़कर इन आयोजनों में भाग ले रहे हैं और योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बना रहे हैं। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी के निर्देश पर जल स्वावलम्बन पखवाड़े (वन्दे गंगा अभियान) के साथ समन्वय करते हुए 10 जून से 15 जून तक शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। संभागीय नोडल अधिकारी डॉ. रेवती रमण पारीक ने प्रतिभागियों को योग प्रोटोकॉल की जानकारी देते हुए वर्तमान गर्मी के मौसम में शीतली प्राणायाम के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि यह प्राणायाम शरीर और मस्तिष्क की गर्मी को शांत कर शरीर में ठंडक लाता है, जिससे लू व गर्म हवाओं से बचाव संभव हो पाता है। योग शिविर में जिला खेल अधिकारी यतेन्द्र सिंह, डॉ. अनिता मीणा, डॉ. कपिल सैनी, डॉ. हेमलता भाटी, डॉ. अनिता गौत्तम, डॉ. मेघना शेखावत, डॉ. मोहम्मद असलम, डॉ. विकल्प नागर, डॉ. दीपक आर्य, डॉ. देवेन्द्र मीणा, डॉ. पवन सोनी, डॉ. मनोज मीणा, डॉ. राकेश वेदवाल, डॉ. नरेश मीणा, डॉ. श्वेता शर्मा, डॉ. कौशल किशोर शर्मा तथा योग महाविद्यालय से कु. रिद्धिमा, कु. आकांक्षा, रानू महावर, पद्मा बैरवा, ममता महावर सहित अनेक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। इस कड़ी में आगामी योग शिविर बुधवार, 11 जून को प्रात: 6 से 7 बजे तक ऑक्सीजॉन पार्क (सिटी पार्क) में आयोजित किया जाएगा, जिसमें अधिकाधिक नागरिकों से भाग लेने की अपील की गई है।
गोदावरी धाम और चम्बल रिवर फ्रंट पर योगाभ्यास, शहरवासियों में दिखा उत्साह
ram