कोटा। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर 11 जून से 15 जून तक पांच दिवसीय कोटा प्रवास पर रहेंगे। दिलावर यहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। दिलावर 12 जून को खीमच रामगंजमंडी में आयोजित सरकार आपके द्वारा समस्या समाधान शिविर में शामिल होंगे। वे 13 जून को प्रात: 11 बजे स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) पंचायती राज विभाग द्वारा मंगलम स्टाफ क्लब, मोड़क, कोटा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव होंगे। 14 जून को शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के कोटा शहर में विभिन्न कार्यक्रम रहेंगे। 15 जून को दिलावर रामगंजमंडी के सातलखेड़ी में आयोजित मोहल्ला बैठकों में भाग लेंगे। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बुधवार को समीक्षा बैठक लेंगे खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा बुधवार सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। बैठक में गिव-अप अभियान, एनएफएसए पोर्टल पर लंबित आवेदनों के निस्तारण, खाद्य सुरक्षा योजना में नये जुडे लाभार्थियों की आधार सीडिंग सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री बुधवार से 5 दिवसीय कोटा प्रवास पर
ram