जयपुर में मकान मालिक ने की महिला से छेड़छाड़

ram

 

 जयपुर . जयपुर में एक मकान मालिक के किराएदार महिला से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। शराब के नशे में कमरे में घुसकर मकान मालिक ने सोते समय किराएदार महिला को पकड़ लिया। भाभी के चिल्लाने की आवाज सुनकर देवर ने मकान मालिक से छुड़वाने पर बोला- मैं इनका भगवान हूं। शिप्रापथ थाने में पीड़िता ने आरोपी मकान मालिक के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। मामले की जांच SI नरेन्द्र सिंह कर रहे है।

पुलिस ने बताया- त्रिवेणी नगर शिप्रापथ निवासी 35 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह पति के साथ यहां किराए से रहती है। बुधवार को उसका देवर घर आया हुआ था। रात के समय पति अपने जॉब पर चले गए। देवर अंदर कमरे में जाकर सो गया और वह बाहर के कमरे में सो रही थी।

देर रात करीब 11:30 बजे शराब के नशे में मकान मालिक कमरे में घुस आया। सोते समय उसको पकड़ कर जबरदस्ती करने लगा। नींद खुलने पर बोला- आगे तुमसे कमरे का कोई किराया नहीं लूंगा। विरोध कर चिल्लाने पर कमरे से उठकर आए देवर ने आरोपी मकान मालिक से उसे छुड़वाया।

देवर ने मकान मालिक से पूछा तू कौन है? लड़खड़ाते हुए बोला- मैं इनका भगवान हूं। मुझे ये चाहिए और फिर वहां से भाग गया। जिसके बाद पति को कॉल कर आपबीती सुनाई। घर लौटकर आए पति के साथ पीड़िता ने शिप्रापथ थाने जाकर मामला दर्ज करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *