जल चौपाल कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को दी जल संरक्षण की जानकारी

ram
सवाई माधोपुर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र सवाई माधोपुर द्वारा जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला के मार्गनिर्देशन में चलाए जा रहे कैच द रैन-3.0 कार्यक्रम के अंतर्गत वेहर इट फाल्स, वेन इट फॉल्स विषय पर जल संवाद जल चौपाल का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र करमोदा में हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी ने विभाग द्वारा चलाये जा रहे कैच द रेन 3.0 अभियान की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। अभियान के अंतर्गत जिले भर से पधारे नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं युवा मंडल सदस्यों द्वारा कैच द रेन जागरूकता अभियान ज़िले भर के 50 से अधिक गांवो मे चलाया जा रहा है। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि कृषि विज्ञान केंद्र के हैड डॉ. बी.एल. ढाका ने युवाओं को जल संरक्षण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वाटर शेड डेवलपमेंट, जैविक कृषि, ड्रिप इरीगेशन आदि विषयों पर युवाओं को प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी।
विशिष्ट अतिथि डॉ. एल मीना ने युवाओं को वेर्मिकम्पोस्टिंग, चेक़ डैम, परंपरागत कृषि एवं सिंचाई तकनीकों के बारे में विस्तार से वीडियो एवं प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी। अतिथि डॉ. सुरेश बैरवा ने युवाओं को विभिन्न कृषि व जल संरक्षण तकनीकों के बारे में विस्तार से समझाया। इसके बाद टेक्निकल एक्सपर्टस टीम ने युवाओं को फील्ड विजिट भी कराया। फील्ड विजिट में युवाओं को वर्मी कंपोस्ट, नर्सरी, फार्म बंड, ड्रिप इरीगेशन, रूफ टॉप रेन वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम, फार्म पौंड व वाटरशेड मॉडल्स  का विज़िट करा कर विस्तृत रूप से समझाया गया। कार्यक्रम मे अतिथियों व एक्सपर्ट्स ने कैच द रेन 3.0 का पोस्टर विमोचन भी किया व प्रतिभागियों को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।
नेहरू युवा केन्द्र के मीडिया प्रभारी अरविंद सिंह ने युवाओं को आगामी माह में होने वाले जिला युवा उत्सव के बारे में जानकारी दी एवं इसके बारे में अधिक से अधिक प्रचार करने के निर्देश प्रदान किए। जल चौपाल कार्यकम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रजत भारद्वाज, हरमीत सिंह, शाहिद खान, मनोज महावर, खेमराज गुप्ता, मनोज मीना, पारुल शर्मा सहित क्षेत्र के अन्य युवा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *