– बाड़मेर में वन एवं पर्यावरण मंत्री तथा गौसेवा आयोग अध्यक्ष ने किया महंगाई राहत कैम्पों का निरीक्षण
जयपुर। वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी और राज्य गोसेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन ने मंगलवार को बाड़मेर जिले में आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित विभिन्न महंगाई राहत कैम्पों का निरीक्षण किया। मंत्री हेमाराम चौधरी ने ग्राम पंचायत नागाणा में आयोजित महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से संवाद किया तथा मुख्यमंत्री गारन्टी कार्डों का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारीयों को महंगाई राहत कैंप का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये।
वहीं बाड़मेर जिले के मुढो की ढाणी ग्राम पंचायत में राजस्थान गौसेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन ने महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कर आमजन को राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। इस दौरान उन्होने लाभार्थियों से संवाद किया और मुख्यमंत्री गारन्टी कार्डों का वितरण किया।