– मुंडिया रामसर में लाभार्थियों से किया संवाद
जयपुर। महंगाई से त्रस्त आमजन के लिए महंगाई राहत कैंप किसी सौगात से कम नहीं है। आज हर किसी को महंगाई के दंश से मुक्ति चाहिए, यही कारण है कि जयपुर में आयोजित महंगाई राहत कैंप में प्रतिदिन लाखों लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। यह कहना है कृषि मंत्री लालचंद कटारिया का।
कटारिया ने मंगलवार को झोटवाड़ा पंचायत समिति के मुंडियारामसर में आयोजित महंगाई राहत कैंप का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी वितरित किये। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम तबके तक लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना राजस्थान सरकार की प्राथमिकताओं में शुमार है।
संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर ने किये औचक निरीक्षण-
जिला प्रशासन महंगाई राहत कैंप के सफल एवं सुचारू आयोजन में जुटा है। संभागीय आयुक्त अंतर सिंह नेहरा एवं कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित खुद महंगाई राहत कैंप की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। नेहरा ने मंगलवार को कौथून, चाकसू, दुर्गापुरा बस स्टैंड एवं टोंक रोड, जगतपुरा में आयोजित महंगाई राहत कैप का निरीक्षण किया। वहीं,। कलक्टर ने मंगलवार को सांभर के हिरनोदा, मौजमाबाद के धमाणा एवं दूदू के रहलाना में आयोजित महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शिविर में अधिकारियों को इंतजाम दुरुस्त रखने एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभांवित करने के निर्देश दिए।
9 दिनों में 14 लाख से ज्यादा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड हुए जारी-
कलक्टर ने बताया कि महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल को शुरू हुए थे जिसके बाद अब तक कुल 14 लाख 16 हजार 810 महंगाई राहत कार्ड जारी किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 2 लाख 23 हजार 430, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 2 लाख 88 हजार 381, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 2 लाख 88 हजार 381, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 20 हजार 331, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 2 लाख 45 हजार 22, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 78 हजार 965, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 1 लाख 707, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 1 लाख 16 हजार 29, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 40 हजार 952, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 14 हजार 612 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
मंगलवार को वितरित किये गए 2 लाख से ज्यादा कार्ड-
उन्होंने बताया कि मंगलवार को कुल 2 लाख 10 हजार 849 गारंटी कार्ड जारी किये गए। जिसमें से मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 32 हजार 525, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 42 हजार 190, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 42 हजार 190, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 3 हजार 153, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 38 हजार 17, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 8 हजार 722, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 1 हजार 769, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 18 हजार 779, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 7 हजार 180, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 1 हजार 769 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
जयपुर शहर में यहां आयोजित होंगे स्थाई कैंप-
सिविल लाइन्स-
जिला कलेक्ट्रेट परिसर, बनीपार्क
स्पेस सिनेमा हॉल के पास, बनीपार्क
ईएसआई अस्पताल, अजमेर रोड
टीबी सेन्टोरियन अस्पताल
हवामहल-
हवामहल जोन कार्यालय, गणगौरी बाजार
इंदिरा गांधी भवन, 17 नंबर बस स्टैण्ड, जयपुर
नगर निगम कॉलोनी, गोलीमार गार्डन बड़ा पार्क आमेर रोड
मदरसा बागो बहार कदमरसूल दरगाह के पास मोहल्ला गोरियान बास बदनपुरा
किशनपोल-
गौड वि.प्रि. स्कूल गोपीनाथ मार्ग, जालूपुरा चौराहा
गणेश जी के मंदिर के खंदे पर बड़ी चौपड़
सामुदायिक केन्द्र मंडी खटीकान
पार्षद कार्यालय 65, जगन्नाथ शाह का रास्ता पंतगवालान
आदर्श नगर-
मुसाफिर खाना एमडी रोड, जयपुर
सामुदायिक केन्द्र, जामड़ोली
अंबेडकर भवन टनल के पास, ट्रांसपोर्ट नगर
सामुदायिक केन्द्र बैरवा बस्ती सूरजपोल रोड
मानसरोवर-
जोन कार्यालय, मानसरोवर
उप पंजीयक कार्यालय थड़ी मार्केट अग्रवाल फार्म मानसरोवर
नगर निगम कार्यालय तेजाजी का चौक भांकरोटा बस स्टैंड के पास
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गोपालपुरा देवरी, त्रिवेणी चौराहे के पास, गोपालपुरा बाईपास
रीको कांटा चौराहा, बस स्टैण्ड के पास न्यू सांगानेरी रोड
झोटवाड़ा-
महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, करधनी
महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, संजय नगर वार्ड नं- 62
पार्षद कार्यालय वार्ड नंबर-45 झोटवाड़ा जोन
सांगानेर-
जोन कार्यालय, सांगानेर
अंबेडकर भवन, उपखंड कार्यालय के पीछे सांगानेर
इंडिया गेट, इंदिरा रसोई के पास, प्रताप नगर सांगानेर
दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन
पंचायत समिति सांगानेर
मुरलीपुरा-
जोन कार्यालय मुरलीपुरा, सब्जीमंडी के पास
सन एण्ड मून टॉवर का ग्राउण्ड, सीकर रोड
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, हरमाड़ा, जयपुर
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नांगल जैसा बोहरा
भवानी निकेतन कॉलेज, चौमू पुलिया के पास
विद्याधर नगर-
झोटवाड़ा जोन कार्यालय, खिरनी फाटक पुलिया के पास, झोटवाड़ा
विद्याधर नगर जोन कार्यालय, अम्बाबाड़ी सर्किल
स्वर्ण जयंती पार्क इन्दिरा रसोई वार्ड नं0 23, पार्षद कार्यालय के पास सेक्टर नं0 8 विद्याधर नगर
पंचायत समिति, कालवाड़ रोड, झोटवाड़ा
खातीपुरा पुलिया के नीचे, पार्षद कार्यालय, झोटवाड़ा
मालवीय नगर-
80 फीट रोड महेश नगर सामुदायिक केन्द्र
गांधी नगर रेलवे स्टेशन के पास, टोंक रोड
आदर्श बाजार बरकत नगर
दुर्गापुरा बस स्टैंड के पास, टोंक रोड
नारायण सिंह सर्किल, पिंकसिटी प्रेस क्लब
धर्मसिंह सर्किल पार्क, एम.डी रोड
कठपुतली नगर, वार्ड नम्बर-142
सोमेश्वरपुरी, सरकारी स्कूल, झालाना डूंगरी, जयपुर
बजाज नगर थाने के पास, जयपुर
पंचवटी सर्किल राजापार्क
जगतपुरा-
जोन कार्यालय, जगतपुरा
खातीपुरा रेलवे स्टेशन, गोनेर पुलिया के नीचे
सेक्टर-18, पुलिया के पास, हाजरीगाह, जगतपुरा
पार्षद कार्यालय, वार्ड नंबर-117, जगतपुरा फ्लाईओवर के नीचे
03 मई को यहां आयोजित होंगे प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैप-
पंचायत समिति शिविर स्थल पंचायत समिति शिविर स्थल
सांगानेर – आशावाला फागी – मांदी
माधोराजपुरा – डीडावता मौजमाबाद – गाडोता
दूदू – रहलाना सांभरलेक – काजीपुरा
किशनगढ रेणवाल – पचकोड़िया जोबनेर – लोहरवाड़ा
गोविन्दगढ़ – फतेहपुरा चौमूं – कुशलपुरा
आमेर – बिचौली जालसू – देवगुढ़ा
बस्सी – लालगढ़ तूंगा – नगराजपुरा
जमवारामगढ़ – भावपुरा आंधी – बहलोड
शाहपुरा – गोविंदपुरा बासड़ी विराटनगर – तालवा बिहाजर
पावटा – मण्ढा कोटपूतली – बखराना
03 मई को यहां आयोजित होंगे प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप-
नगरीय निकाय वार्ड संख्या शिविर स्थल-
बगरू 6 राजकीय विद्यालय, राज का नोहरा, बगरू
बस्सी 9 जैन धर्मशाला गौर बाजार, बस्सी
चौमूं 8,9 श्याम मंदिर, श्याम नगर, चौमूं
जोबनेर 4 फायर स्टेशन, जोबनेर
शाहपुरा 7 मंडी प्रांगण, शाहपुरा
विराटनगर 4,5,7 बस स्टैंड हनुमानजी की बगीची, विराटनगर
मनोहरपुर 14,15 नगर पालिका कार्यालय, मनोहरपुर