जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया विभिन्न शिविरों का निरीक्षण

ram

प्रभावी व्यवस्था के दिए निर्देश


बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने सोमवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित स्थाई व अस्थाई महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण किया। उन्होंने कैंपों में लगाए गए पंजीकरण काउंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कैंप प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक पूर्ण गंभीरता और जिम्मेदारी से कार्य करें, जिससे आमजन को इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ हो। उन्होंने मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण की स्थिति का जायजा लिया तथा कहा कि शिविर स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित किए और इनसे व्यवस्था संबंधी फीडबैक लिया। साथ ही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि शिविरों में पंजीकरण के लिए आने वाले लोगों के लिए छाया, पानी, बैठक के साथ सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था हो। लाभार्थियों की प्रोपर लाइनिंग की जाए।
*इन स्थानों पर मंगलवार को निरीक्षण किया*
जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने देशनोक नगर पालिका भवन, रासीसर ग्राम पंचायत तथा नोखा तहसील परिसर में स्थाई कैंप व बीकानेर के सुरधना चौहानान, नोखा के देसलसर, उड़सर स्थित ग्राम पंचायत भवन में आयोजित अस्थाई शिविरों का अवलोकन किया।
*मंगलवार को इन स्थानों पर हुए महंगाई राहत कैंप*
प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत मंगलवार को बीकानेर नगरीय क्षेत्र में वार्ड नंबर 6, 28 तथा 14 और 15 में शिविर हुए। वार्ड 6 का शिविर गंगाशहर स्थित माणक गेस्ट हाउस में, वार्ड 28 का शिविर गंगाशहर स्थित नई लाईन पंचायती भवन में, वार्ड 14 का शिविर श्रीगंगानगर रोड स्थित नये प्राइवेट बस स्टैंड के पास अधिशासी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तथा वार्ड 15 का शिविर रामपुरा बस्ती स्थित कुम्हार धर्मशाला, गली नंबर 2 में शिविर आयोजित हुआ।
इसी श्रंखला में नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड 6 स्थित राज. बालिका उ. मा. विद्यालय सरकारी अस्पताल के सामने, खाजूवाला के वार्ड 4 स्थित व्यापार मंडल, देशनोक के वार्ड 4 स्थित भूरा पंचायती भवन तथा नोखा के वार्ड 3 रोड़ा रोड स्थित महर्षि गौतम भवन में शिविर हुआ।
इसी प्रकार प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत को बीकानेर के जालवाली व सुरधना चौहानान, लूणकरणसर के भीखनेरा एवं राजासर उर्फ करनीसर, श्रीडूंगरगढ़ के बापेऊ एवं दुसारणा पण्डिरीकजी, कोलायत के सूरजड़ा एवं राणासर, नोखा के देसलसर, पिथरासर एवं उड़सर, बज्जू के राववाला, पूगल के गंगाजली और छतरगढ़ के केलां में शिविर हुआ।
*बुधवार को इन स्थानों पर होंगे महंगाई राहत कैंप का आयोजन*
प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बुधवार को बीकानेर नगरीय क्षेत्र में वार्ड नंबर 6, 28 तथा 14 और 15 में शिविर होगा। वार्ड 6 का शिविर गंगाशहर स्थित माणक गेस्ट हाउस में, वार्ड 28 का शिविर गंगाशहर स्थित नई लाईन पंचायती भवन में, वार्ड 14 का शिविर गंगानगर रोड स्थित नये प्राइवेट बस स्टैंड के पास स्थित अधिशासी अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तथा वार्ड 15 का शिविर रामपुरा बस्ती स्थित कुम्हार धर्मशाला, गली नंबर 2 में शिविर आयोजित होगा।
इसी श्रंखला में नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड 7 स्थित राज. कोडामल डागा उ. प्रा. विद्यालय, खाजूवाला के वार्ड 4 स्थित व्यापार मंडल, देशनोक के वार्ड 4 स्थित भूरा पंचायती भवन तथा नोखा के वार्ड 4 मालीखेड़ी स्थित हनुमान मंदिर में शिविर होगा।
इसी प्रकार प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत को बीकानेर के स्वरूपदेसर व किलचू देवड़ान, लूणकरणसर के मकड़ासर एवं नकोदेसर, श्रीडूंगरगढ़ के बाडेला एवं मिगसरिया, कोलायत के पेथड़ों की ढाणी एवं भाणेका गांव, नोखा के मोरखाणा, किशनासर व साजनवासी, बज्जू के बरसलपुर, पूगल के शिवनगर और खाजूवाला के 25 केवाईडी में शिविर होंगे।
*योजनाओं का लाभ मिलने से संपत देवी के चेहरे पर आई रौनक*
जिले के कोलायत ब्लॉक के राणासर में महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में श्रीमती संपत देवी को 8 योजनाओं का लाभ मिला। लाभार्थी को योजनाओं का लाभ मिलने के साथ ही गारंटी कार्ड भी दिए गए। संपत देवी ने बताया कि उसे मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना घरेलू, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना का लाभ मिला। संपत देवी ने कहा की योजनाओं का लाभ पा कर उनका भविष्य अब सुरक्षित होता नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *