सीकर. श्याम संकीर्तन पिपराली में खिवानी जोहड़ी रामरटेश्वर धाम मैं बारस के दिन कर्मा के श्याम मंदिर में चतुर्थी मूर्ति स्थापना दिवस मनाया गया । पंडित भवानी शंकर जी महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम किया गया श्याम भगत ज्योति तनवानी ने बताया कि मंदिर में महिलाओं द्वारा कीर्तन किया गया जिसमें भाजपा महिला मोर्चा शहर अध्यक्ष कविता चौधरी सोनू शर्मा संतोष जांगिड़ सरोज शर्मा पूनम शर्मा ने बाबा को भजनों से रिझाया इसी कार्यक्रम में जगदीश मावलिया राकेश मुंड,शगुन, जतिन पारीक एवं मंदिर के सभी भगत उपस्थित रहे।
चतुर्थी मूर्ति स्थापना दिवस मनाया
ram