झालावाड़। विधानसभा चुनाव 2023 में शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से स्वीप अभियान के अन्तर्गत आमजन को जागरूक करने हेतु महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय झालरापाटन में बुधवार को छात्र-छात्राओं को मतदान के महत्व को समझाते हुए उप प्रधानाचार्य विनिता खण्डेलवाल द्वारा मतदाता शपथ दिलवाई गई। इस दौरान विद्यालय में विशेष मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत नव विवाहित महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए विशेष कलस्टर कैम्प का आयोजन भी किया गया। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य नन्दनी प्रभा सोनी सहित अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा।
छात्र-छात्राओं को दिलाई मतदाता शपथ, कलस्टर कैम्प का भी हुआ आयोजन
ram