बून्दी. मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत किए जा रहे हैं नवाचारों के क्रम में जिला इलेक्शन आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी द्वारा शनिवार को विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र के कॉलेज व विद्यालय में अध्यनरत स्काउट गाइड रोवर रेंजर को प्रतिशत मतदान हेतु मतदाता मित्र के रूप में नियुक्त किया गया है। पेच ग्राउंड स्थित स्काउट गाइड भवन पर इन मतदाता मित्र स्काउट गाइड रोवर रेंजर को डिजिटल ट्रेनिंग व स्वीप जनचेतना सामग्री प्रदान की गई। इनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में दलों के रूप में जन चेतना कार्य किया जाएगा।
इलेक्शन आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी ने बताया कि निर्भीक मतदान हेतु वातावरण निर्मित करने में सरकारी प्रयासों को आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से मतदाता मित्र के रूप में सेवाभावी किशोर व युवाओं को वोटर हेल्पलाइन डिजिटल मोबाइल एप, वोटर हेल्पलाइन नम्बर 1950 व इंटरनेट प्रक्रिया से अवगत करवाया व सहायता हेतु प्रशिक्षित किया गया। डिजिटल माध्यम से लगातार इनको वोटर्स की विभिन्न शंकाओं व समस्याओं के निदान हेतु तैयार किया जाएगा।
ये करेंगे जागरूकता कार्य
डॉ सर्वेश तिवारी ने बताया कि नरेंद्र कुमार के नेतृत्व ग्राम खेरुणा, खटकड़ में राष्ट्रपति रोवर जितेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में रोहित रेबारी, रामनगर जाटान में अस्मिता चौधरी, किशनपुरा में राजकरन्ता मीणा, झरबालापुरा में वनिता अहीर, मोतीपुरा में रीना कुमारी, वहीं अस्तौली में राज जाट व ज्योति प्रजापत, हट्टीपुरा में अहम बैरागी, रोहित बैरवा देलुन्दा में, करण चौधरी सरस्वती का खेड़ा में, प्रदीप योगी छत्रपुरा में, रोहित सिंह व अंतिमा सैनी बीबनवा में, अन्नु कुमारी तालेड़ा, शिवानी मीणा काजरी सिलोर, ईशा गोस्वामी बाणगंगा, गाइड कैप्टेन उमेहबीबा के नेतृत्व में अन्नुश्री शर्मा माटून्दा, कृष्णा नानकपुरिया व भावना मीणा जावरा में मतदाता जागरूकता दल का नेतृत्व कर मतदान हेतु सकारात्मक वतावरण में सहायता प्रदान करेंगे।