पाली। आऊवा गांव में हनुमान जन्मोत्सव के तहत मुख्य बाजार स्थित हनुमान जी के मंदिर को फूल मालाओं व रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया, भगवान हनुमान व प्रभु श्री राम के जयघोष के साथ ढोल नगाड़े व डीजे की धुन पर नाचते थिरकते ग्रामीणों ने शोभायात्रा का आयोजन किया पारंपरिक वेशभूषा के साथ शोभायात्रा मुख्य बाजार हनुमान मंदिर से रवाना होकर शिवपुरी मौहल्ला, ओझावडी, मुस्लिम मोहल्ला, चारभुजा मंदिर होते हुए मुख्य बाजार आकर समापन किया गया, जगह जगह ग्रामीणों ने शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया, मंदिर प्रांगण में, महाआरती का आयोजन किया गया वही सामूहिक रूप से सुंदरकांड का पाठ कर भजनों का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष मौजूद थे उक्त कार्यक्रम का आयोजन समस्त ग्राम वासियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा किया गया।

हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में निकली शोभायात्रा पुष्प वर्षा कर ग्रामीणों ने किया स्वागत
ram