कोटा। शनिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर पूरा शहर ही हनुमानमय हो गया, भण्डारे, शोभायात्राएं, आरतियां, श्रृंगार के सैंकड़ों आयोजन हुए। इसी क्रम में रंगबाड़ी बालाजी से चल कर गोदावरी धाम तक निकलने वाली भव्य दिव्य श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का केशवपुरा व्यापार संघ एवं केशवपुरा भाजपा मण्डल की ओर से पुष्पवर्षा से स्वागत अभिनन्दन कर फल व शीतल पेय का वितरण किया गया।
शोभायात्रा का स्वागत करते हुए विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि श्री हनुमान भक्ति से असीम शक्ति के परिचायक हैं, उन्होंने सिद्ध किया है कि अपने ईष्ट की सेवा के लिए शौर्य और पराक्रम किस प्रकार दिखाया जाये। उनकी तपस्या, निष्ठा और स्वामीभक्ति आम जन के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
स्वागत अभिनन्दन में नगर निगम नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी केशवपुरा भाजपा मंडल अध्यक्ष दीनू बंजारा, पार्षद लक्ष्मी मेहरा, पूर्व पार्षद नरेंद्र सिंह हाड़ा, विनोद नायक, मण्डल प्रतिनिधि पारस खींची, प्रेम सुमन, शिव शंकर, भाजपा नेत्री शष्पाल कौर, मुश्ताक पठान, भूपेंद्र शर्मा, पथिक अरोड़ा, विनोद सेन, जगदीश शर्मा, सोनू बंजारा, राहुल यादव, विनायक श्रृंगी, कुलदीप मेहरा, प्रकाश बंजारा, धर्मेंद्र मेहरा, सचिन मित्तल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।