कोलायत होस्पीटल में कायम अव्यवस्थाओं से भडक़ा ग्रामीणों का गुस्सा

ram

बीकानेर।  कोलायत के राजकीय होस्पीटल में कायम अव्यवस्थाओं को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी और होस्पीटल प्रभारी के सामने विरोध प्रदर्शन कर होस्पीटल की व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि होस्पीटल में राज्य सरकार और भामाशाहों की ओर से अनेक सुविधाएं मुहैया कराई गई है,लेकिन रोगियों और उनके परिजनों को यह सुविधाएं नहीं मिल रही बल्कि इन सुविधाओं का सुख होस्पीटल के डॉक्टर्स और स्टाफकर्मी भोग रहे है। जानकारी में रहे कि होस्पीटल में अव्यवस्थाओं का यह मामला टीकाकरण कक्ष में गर्मी से जुझती महिलाओं और बच्चों को लेकर गरमाया था,इस कक्ष में गर्मी से निजात दिलाने के लिये सिवाय पंखों के कोई बंदोबश्त नहीं था । ऐसे में शुक्रवार को होस्पीटल प्रभारी ने आनन फानन में कूलर लगवा दिया लेकिन विरोध पर उतरें ग्रामीणों का कहना था कि टीकाकरण कक्ष में एसी की व्यवस्था होने चाहिए है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्रामीणों ने कहा कि अस्पताल के लिए भामाशाह मरीजों की बेहतर व्यवस्था के लिए एयरकंडीशनर भेंट करते है, लेकिन अस्पताल प्रशासन की लचर व्यवस्था का आलम यह है कि भेंट की गई एयरकंडीशनर मरीजों के स्थान पर स्टोर कक्ष व अन्य गैर जरूरत वाले कमरों में लगाने का आरोप लगाते हुए जांच करने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में सुमेर सिंह भाटी, कन्हैयालाल सांखी, अमित कुमार रंगा, धर्मेंद्र पालीवाल समेत बड़ी तादाद में ग्रामीण शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *