वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

ram

जैसलमेर। वन्दे गंगा जल संरक्षण एवं जन अभियान के तहत राज्य सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत कृषि विभाग द्वारा ग्राम पंचायत डेढा में विकसित कृषि संकल्प अभियान के साथ जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। अभियान के तहत संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार डॉ. जे.आर. भाखर ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान किसानों को जल संरक्षण प्रबंधन खेती के लिए खेत तलाई, फंव्वारा सिचाई तकनीकी का उपयोग करते हुए खेती करने के लिये स्थानीय कृषको को प्रेरित किया एवं हरियालों राजस्थान अन्तर्गत पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर काजरी के प्रधान वैज्ञानिक राधेश्याम मेहता द्वारा यहॉं की जलवायु अनुसार फसलों की किस्मो एवं दीपक चतुर्वेदी समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा बागवानी फसलों तथा संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) द्वारा कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई एवं फार्म पौण्ड की 197, पाईपलाईन की 209 व सौर पम्प की 108 प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी की गई एवं कृषि पर्यवेक्षक मुख्यालयों पर प्राकृतिक खेती की कार्यशालायें आयोजित की गई। इस दौरान उप निदेशक उद्यानिकी सीताराम द्वारा मोहनगढ के ग्राम संदराउ में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान अन्तर्गत डिग्गियों की साफ सफाई का कार्य किसानों के माध्यम से करवाया गया एवं लद्यु ंिसंचाई के बारे में किसानों को अवगत करवाया गया।वन्दे गंगा जल संरक्षण एवं जन अभियान के अन्तर्गत कृषि विभाग कार्यक्रम पोकरण क्षेत्र में भी आयोजित किए गये। साथ ही रामदेवरा में पोकरण विधायक प्रतापपुरी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *