बून्दी। जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी के बून्दी जिलें मे एक वर्ष के सफल कार्यकाल पर संयुक्त व्यापार महासंघ ने अभिनन्दन किया। इस मौके पर संयुक्त व्यापार महासंघ के प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर से व्यापारिक विषयों एवं उनके समाधान को लेकर चर्चा भी की। संयुक्त व्यापार महासंघ के व्यापारियों ने कलेक्टर से बाजार में साफ सफाई करवाने, इंद्रा मार्केट में स्थित पार्किंग स्थल पर पार्किंग व्यवस्था को सुचारू बनाने, इंद्रा मार्केट एवं पुरानी धानमंडी सहित शहर के मुख्य बाजारों में रोड़ लाइटों लगवाने, कोटा रोड पर स्थित किराएदारी की दुकानों के जल्द पट्टे बनाने आदि को लेकर चर्चा की। जिस पर जिला कलेक्टर ने जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया। जिला कलेक्टर का स्वागत करने वालों में संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश एवरग्रीन, सचिव प्रशांत मोदी, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार सेन, पितांबर शर्मा, सदर बाजार व्यापार संघ अध्यक्ष अनिल नंदवाना, इंद्रा मार्केट व्यापार संघ संरक्षक सोहन तोषनीवाल, अशोक मालू, कुंजबिहारी सैनी, राजकुमार सोनी, उपाध्यक्ष सर्वेश अग्रवाल, नूतन कुशवाहा, महबूब भाई करिश्मा, जीतू राजानी, देवपुरा व्यापार संघ सचिव रोबिन जैन, कोटा रोड व्यापार संघ अध्यक्ष प्रदीप गिलानी, सचिव शक्ति तोषनीवाल, उपाध्यक्ष जितेंद्र ललवानी, महावीर भड़कत्या, नीरज भार्गव, महावीर जाजू, अभिनव जैन, किशन जांगीड़ मौजूद रहे।
जिला कलेक्टर के एक वर्ष के सफल कार्यकाल पर संयुक्त व्यापार महासंघ ने किया स्वागत
ram