बीकानेर। चुनावी साल में बीकानेर के नौरंगदेसर में भाजपा की विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचे पीएम मोदी बारिश की तरह कांग्र्रेस पर बरस पड़े। मजेदार आलम यह था कि एक तरफ बारिश हो रही थी और दूसरी तरफ मंच पर मोदी बरस रहे थे। उन्होने कांग्रेस को लूट की दुकान और झुठ का बाजार बताते हुए कहा कि कांग्रेस की झूठ की राजनीति का शिकार सबसे ज्यादा राजस्थान का किसान हुआ है। पिछले चुनावों में किसानों का कर्जा माफ करने का वादा किया था। उन्होने राहुल गांधी की ओर इशारा करते इनके नेता ने दस दिन में कर्जा माफ करने की कसम खाई थी। आज 4 साल बीते चुके है फिर भी किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ। मोदी ने गहलोत सरकार पर आरोपों की बौच्छार करते हुए कहा कि राजस्थान की सत्ता में हर कोई एक-दूसरे की टांग खींच रहा है। अपने-अपने झूठ को मजबूत बनाने के लिए खुलेआम सौदेबाजी हो रही है। एक गुट के विधायकों को लूट की खुली छूट मिली हुई है। अब भ्रष्टाचार की नूरा कुश्ती बहुत हुई, अब लोकतंत्र के अखाडें में जनता जनार्दन फैसला करेगी। अब राजस्थान को परिवाद नहीं विकासवाद चाहिए। यहां पेपर लीक की पूरी इंडस्ट्री खुल गई और युवाओं के भविष्य से खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है।
सीएम गहलोत पर सीधे तौर से साधा निशाना
पीएम मोदी ने सीएम अशोक गहलोत पर सीधे निशाना साधते हुए कहा कि यहां गहलोत अपने बेटे का भविष्य बचाने में लगे हुए हैं। प्रदेश के बेटे-बेटियों से कोई मतलब नहीं हैं। कई मंत्री इसे लेकर उन पर खार खाए हुए है । उन्होने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की लूट ने शिक्षा संस्थानों को भी नहीं बख्शा। यहां के शिक्षक सीएम के सामने आकर कह रहे हैं कि तबादले के लिए खुले में घूस चल रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में राजस्थान सबसे आगे हैं। यहां रक्षक ही भक्षक बन रहे हैं। बलात्कार के मामले में राजस्थान नम्बर वन है, यहां की सरकार दुष्कर्मियों को बचाने में लगी रहती है।
-देश को खोखला कर रही है कांग्रेस
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है जो सत्ता में रहती है तो देश को खा-खाकर खोखला करती है। जब सत्ता से बाहर रहती है तो देश को विदेश में जाकर बदनाम करती है। पीएम मोदी ने कहा- सीएम गहलोत अपने बेटे का भविष्य बचाने में लगे हुए हैं। प्रदेश के बेटे-बेटियों से कोई मतलब नहीं हैं। कई मंत्री इसे लेकर उन पर खार खाए हुए हैं । हमारी सेना के जवान इतने सालों से वन रैंक वन पेंशन की मांग कर रहे थे। सालों तक कांग्रेस की सरकार ने उसकी उपेक्षा की। सेना के काम में भी ये लोग झूठ से बाज नहीं आए। हमारी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन लागू किया। पूर्व सैनिकों को इसके तहत करीब 65 हजार रुपए मिल रहे हैं।
पीएम मोदी की जनसभा से जुड़ी झलकियां
-रसगुल्ले की मिठास…इन्द्रदेव और मां करणी आर्शिवाद
नौरंगदेसर में रिमझिम बारिश के बीच विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत बीकानेर के रसगुल्ले से करते हुए कहां बीकानेर का नाम सुनकर देश में कही भी सुने मुंह में पानी आ जाता है। यहां के रसगुल्ले की मिठास पूरी दुनिया में फेमस है। उन्होने मुझे सावन के महीने में आने का सौभाग्य मिला है। इंद्रदेव के साथ मां मां करणी का आर्शिवाद भी हम पर बना हुआ है। इससे पहले मोदी के मंच पर पहुंचते ही उत्साही लोगों ने मोदी..मोदी के नारे से समूचा माहौल गूंजायमान कर दिया।
-राजस्थान में उतारना है कांग्रेस का सियासी पारा
जनसभा में उन्होने चुटकिलें अंदाज में राजस्थान की गहलोत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान में इस बार मौसम का नहीं बल्कि प्रदेश की जनता के खिलाफ गहलोत सरकार का पारा चढ़ा हुआ है । उन्होने अपने जोशीलें अंदाज में कहा कि जब जनता का पारा चढ़ता है तो सत्ता की गर्मी चढ़ते और उतरते भी वक्त नहीं लगता है । मोदी ने कहा- हम दिल्ली से योजनाओं का पैसा भेजते हैं, यहां कांग्रेस का पंजा झपट्टा मार देता है। कांग्रेस सरकार ने चार साल में राजस्थान का बहुत नुकसान किया है ।
-सरकारी बंगलों से शिफ्ट होने लगे है मंत्री-विधायक
पीएम मोदी ने राजस्थान की सत्ता में उपजे हालातों का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे पता चला है कि राजस्थान की सत्ता के कुछ मंत्री-विधायक तो अभी से अपने सरकारी बंगले खाली करके अपने के घरों में शिफ्ट होने लगे हैं। अपनी हार पर इतना भरोसा सिर्फ कांग्रेस के नेता ही कर सकते हैं।
-राजस्थान ने एक्सप्रेस-वे में मारी डबल सेंचुरी
जनसभा से पहले पीएम मोदी ने अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाईवे और 24300 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्थान ने एक्सप्रेस-वे के मामले में डबल सेंचुरी मारी है। इससे पहले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की दौसा में सौगात मिल चुकी है। आज अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाईवे की सौगात मिली। उन्होने कहा कि राजस्थान में विकास के तेज रफ्तार से बढऩे की ताकत है। इसलिए हम यहां रिकॉर्ड निवेश कर रहे हैं। यहां औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं। इसलिए हम यहां कनेक्टिविटी को सुगम बना रहे हैं। यह कॉरिडोर राजस्थान को हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर से जोड़ेगा।
जनसभा में बारिश के साथ कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी
ram