चुनाव प्रक्रिया को तथ्यात्मक रूप से समझे

ram

चित्तौड़गढ़। चुनाव की प्रक्रिया नियमों से संचालित होती है इसलिए मुश्किल जान पड़ती है लेकिन सभी मतदान अधिकारी, विभिन्न प्रावधानों एवं प्रक्रिया को तथ्यात्मक रूप से समझ कर इसे आत्मसात करें तो यह सहज एवं आसान हो जाती है।
मतदान दल गठन एवं स्वीप प्रभारी तथा जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुड़े स्नेहल नाना ने गुरुवार को महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ में मतदान अधिकारियों के प्रथम प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया एवं प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वानुमान से किसी संभावित दिक्कत की आशंका में चुनाव कार्य से बचने की कोशिश नहीं करें पूरा प्रशासन हर स्तर पर आपके मार्गदर्शन एवं संबलन के लिए सदैव तत्पर हैं। आप अपनी हर जिज्ञासा एवं प्रश्न का समाधान करें ताकि स्वतंत्र निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया संपादित कर सकें। उन्होंने सी वीजिल एप का सार्थक उपयोग करने की सलाह देते हुए बताया कि इस पर वाजिब शिकायत या समस्या को ही अपलोड करें ,अनावश्यक सेल्फी आदि अपलोड कर कर्मचारियों को व्यर्थ में व्यस्त नहीं करें।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने प्रायोगिक प्रशिक्षण के दौरान बैलेट यूनिट पर लगे बटन, ग्रीन पेपर सेल, वीवीपेट की पर्चियां एवं उसकी कार्य प्रणाली को भी देखा।
 स्वीप प्रभारी ने मतदान स्थल पर लगी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के समय प्रशिक्षण के सहायक प्रभारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मुख्यालय राजेंद्र कुमार शर्मा एवं प्रदीप चौधरी, प्रशिक्षण समन्वयक दिनेश चंद्र शर्मा तथा डीएलएमटी डॉ.कनक जैन एवं ओमप्रकाश पालीवाल साथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *