बालोतरा। भारत को वर्ष 2047 तक विकसित बनाने के लिए प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं पर आधारित विकसित भारत @ 2047 दो दिवसीय मल्टी मीडिया प्रदर्शनी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सिवाना मे केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार,सिरोही द्वारा आयोजित की गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रधान मुकुन सिंह राजपुरोहित, बीसीएमओ जगत नारायण स्वामी, सीबीईओ हनुमान राम, सीडीपीओ भीमाराम बारुपाल, अधिशासी अधिकारी महिपाल सिंह, प्रधानाचार्य नरसाराम बांरड, यु.सीई.ई.ओ सांवलाराम ने फीता काटकर तथा दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
इस अवसर पर प्रधान मुकुंद सिंह राजपुरोहित ने ग्रामीणों से कहा कि प्रदर्शनी से प्राप्त जानकारी को आगे तक पहुंचाएं जिससे योजनाओ की जानकारी आमजन तक पहुंच सके और योजनाओं से लाभान्वित हो सके।
पुरोहित ने माननीय प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत @2047 के संकल्प के बारे में जानकारी प्रदान की। बीसीएमओ जगत नारायण स्वामी ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सहित स्वास्थ्य योजनाओ पर जानकारी प्रदान की।
सीडीपीओ भीमाराम बारूपाल ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं विभागीय योजनाओं पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने सभी को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शपथ दिलाई।
सीबीईओ हनुमान राम ने विकसित भारत @ 2047 के संकल्प को साकार करने के लिए शिक्षा के महत्व पर जानकारी प्रदान की। उन्होंने निशुल्क स्कूटी व साइकिल वितरण योजना पर भी जानकारी प्रदान की। सहायक विकास अधिकारी गणेश राम ने पीएम आवास योजना व स्वच्छ भारत मिशन पर जानकारी प्रदान की गई। क्षेत्रीय प्रबंधक वित्तीय साक्षरता एस.बी.आई चौखाराम चौधरी ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना पर जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम के दौरान निबंध, पेंटिंग व प्रश्नोत्तरी के विजेता प्रतिभागियो को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राजस्थान लोक कला मंडल, बाड़मेर के पंजीकृत दल द्वारा देशभक्ति से ओत प्रोत व विकसित भारत पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। जोधपुर विद्युत विभाग द्वारा पंजीकृत फर्म श्री विक्रमादित्य इंटरप्राइजेज सिवाना के प्रबंधक लोकेंद्र सिंह सोडा ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. तनेश कुमार ने युवाओं को नियमित दिनचर्या व संतुलित भोजन के महत्व पर विचार रखें।
केंद्रीय संचार ब्यूरो, सिरोही के प्रभारी अधिकारी फूलचंद गहलोत ने अतिथियों का स्मृतिचिह्न और बुके देकर स्वागत किया। गहलोत ने विकसित भारत @ 2047 प्रदर्शनी कार्यक्रम व विभिन्न योजनाओं के बारे मे जानकारी दी। केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यलय, जोधपुर के प्रभारी अधिकारी के आर सोनी ने सभी अतिथियो का आभार व्यक्त किया व कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन किया।
सिवाना मे दो दिवसीय विकसित भारत 2047 मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ
ram