जिला पुलिस द्वारा पांच-पांच हजार रूपये के दो ईनामी अपराधी गिरफ्तार

ram

फलोदी। पुलिस थाना लोहावट एवं जिला विशेष टीम फलोदी को कार्यवाही करते हुए थाना लोहावट के हत्या के प्रयास व थाना फलोदी के सौलर प्लांट में डकैती के प्रकरण में फरार पांच-पांच हजार रूपये के दो ईनामी अपराधी फरसाराम व बालकिशन को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

घटना का विवरण-
दिनांक 14.03.2024 को थाना लोहावट पर प्रार्थी भजनलाल निवासी जालोडा ने रिपोर्ट पेश की कि मैं आज मण्डला जा रहा था, उस समय रास्ते में बालकिशन व फरसाराम सहित तीन चार जनों ने मेरी गाड़ी रूकवा कर मेरे साथ मारपीट की, पिस्टल से फायर करके जान से मारने का प्रयास किया। वगैरा पर प्रकरण संख्या 68 दिनांक 14.03.2024 थाना लोहावट पर दर्ज किया गया।

कार्यवाही पुलिस
जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा अवाना ने बताया कि जानलेवा हमला करने के प्रकरण की गंभीरता को देखते हुऐ वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष निर्देश प्रदान किये गये थे, जिसकी पालना में विक्रमसिंह भाटी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी के सुपरविजन व शंकरलाल छाबा उप पुलिस अधीक्षक वृत लोहावट के निर्देशन मे शिवराज सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना लोहावट व प्रदीप हैड कांस्टेबल प्रभारी डीएसटी फलोदी मय टीम द्वारा दिनांक 13.04.2024 को संयुक्त कार्यवाही करते हुए फरसाराम उर्फ फूसाराम उर्फ जिगरा पुत्र भागीरथराम जाति विशनोई निवासी दयाकौर पुलिस थाना लोहावट व बालकिशन पुत्र बीरबल राम जाति विश्नोई निवासी दयाकौर पुलिस थाना लोहावट को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया है। आरोपी गण फरसाराम उर्फ फूसाराम उर्फ जिगरा व बालकिशन पुलिस थाना फलोदी के उग्रास स्थित सोलर प्लांट में दिनांक 10 मार्च की रात्रि में की गई डकैती के प्रकरण में भी वांछित चल रहे थे। आरोपीगणों की गिरफतारी पर पुलिस अधीक्षक फलोदी द्वारा पांच-पांच हजार रूपये का ईनाम जारी किया गया था। आरोपीगणों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए महाराष्ट्र के पूना, मुंबई, कोल्हापुर, छतीसगढ के रायपुर, तथा अहमदाबाद में फरारी काटना बताया है। आरोपीगणों से अन्य वारदातों के संबंध में भी गहन पूछताछ की जा रही है।

पूर्व अपराधिक रिकोर्ड-
आरोपी फरसाराम उर्फ फूसाराम उर्फ जिगरा के विरूद्व पूर्व में पुलिस थाना लोहावट पर मारपीट के दो प्रकरण दर्ज होकर जमानत पर है। फरसाराम आपराधिक प्रवृति का युवक है। आरोपीगणों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
आरोपी गण फरसाराम उर्फ फूसाराम उर्फ जिगरा व बालकिशन थाना फलोदी के प्रकरण संख्या 97/24 में भी वांछित चल रहे थे। दोनों आरोपी गण कुख्यात बदमाश विशनाराम की 0029 गैंग के सक्रिय सदस्य है।

पुलिस टीम-
उक्त कार्यवाही शिवराज सिंह थानाधिकारी लोहावट, शैतानराम सउनि हैड कानि. प्रदीप (प्रभारी डीएसटी फलोदी), कांस्टेबल सहीराम, चौखाराम, भगवानाराम, हितेश, महेन्द्र उज्वल(डीएसटी फलोदी) काँसेबल सदामाराम, संजय, मदनलाल, शैतानसिंह, जगदीश(थाना लोहावट) की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिनकी हौसला अफजाई हेतु जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *