पधारो म्हारे बूथ अभियान का शुभारंभ

ram

पाली। निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए चलाएं जा रहे आओ बूथ चले अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम “पधारो म्हारे बूथ “अभियान का शुभारंभ मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र के रा उ मा वि जाडन में संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त ने कहा कि मतदान दिवस 26 अप्रैल को पाली जिले के सभी मतदाता अपना मतदान अवश्य करें और महिला मतदाता मुखिया के रूप में अपनी भूमिका निभाते हुए जागरूक होकर परिवार के सभी मतदाताओं के साथ मतदान करें एवं रिश्तेदारों, मोहल्ले के मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करें।
पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश मेघवाल ने कहा कि अंबेडकर जयंती के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे देश के मतदाताओं को मत का अधिकार मिला है , इसलिए हमें गर्व के साथ मतदान करना चाहिए एवं मतदान करके ही हम अपने हक, अधिकारों की रक्षा कर सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी पाली एल एन मंत्री ने बताया कि पाली जिले में मतदाताओं की संख्या अधिक है, लेकिन पाली जिले का मतदान प्रतिशत कम रहता है जो वास्तव में चिंताजनक है। इस कार्यक्रम में पधारे नव मतदाता ,महिला मतदाता को मतदान के लिए मतदाता प्रेरक के रूप में कार्य करने के लिए कहा। मंत्री ने कहा कि पाली जिले में प्रवासियों की संख्या अधिक होने के कारण हम सभी पाली जिले के प्रवासी मतदाताओं को भी मतदान हेतु प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि पाली जिले के अधिकारियों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रवासी मतदाताओं को मतदान हेतु आमंत्रित किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी पाली ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पाली जिले के प्रत्येक मतदान केंद्र पर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कर दी गई है। छाया, पानी, टॉयलेट, शौचालय, बैठने के लिए विश्राम कक्ष, व्हीलचेयर एवं अन्य सुविधा मतदाताओं हेतु उपलब्ध रहेगी। मतदाता मतदान दिवस 26 अप्रैल को सुविधा अनुसार प्रातः 7ः00 बजे से सायं 6ः00 बजे तक मतदान कर सकेंगे। 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग पाली जिले में चल रही है। पाली जिले में सभी मतदाताओं से अपना मतदान कर मत प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग करने की अपील की गई।
पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने भी मतदाताओं को मतदान करने की अपील की। नोडल अधिकारी स्वीप एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदकिशोर राजोरा ने अपनी मातृभाषा मारवाड़ी में उपस्थित मतदाताओं को संबोधित करते हुए शत प्रतिशत मतदान कर पाली जिले को मतदान प्रतिशत में सम्मानजनक स्तर पर पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। स्थानीय भाषा में अधिकारी द्वारा संबोधित करने पर उपस्थित ग्रामीण मतदाता प्रभावित हुए और सभी ने हाथ खड़ा कर एक स्वर में मतदान अवश्य करेंगे का भरोसा दिलाया। उपखंड अधिकारी मारवाड़ जंक्शन गौरी शंकर शर्मा, उपखंड अधिकारी सोजत कुसुमलता चौहान ने कार्यक्रम में अपने-अपने अंदाज में मतदान की अपील की। मंच पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा स्वीप केप का विमोचन किया गया एवं स्वयं ने केप पहनकर केप का वितरण किया। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग कलाकार सुनील परिहार ने मतदाता जागरूकता से संबंधित गीत पर शानदार भवाई नृत्य कर सबका मन मोहित कर दिया। कार्यक्रम में महिला मतदाताओं के द्वारा सखिया जागी रे गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य जाडन खिंवाराम चौधरी ने लोकतंत्र के महापर्व को मिलकर हमें मनाना है, वोट डालने जाना है , हमें वोट डालने जाना है, मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया। आओ बूथ चले अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम में मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 1, 2 और 3 के नव मतदाता, महिला मतदाता व अन्य मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्ची एवं वोटर गाइड अतिथियों के द्वारा वितरण की गई। संभागीय आयुक्त द्वारा उपस्थित मतदाता जन समूह को मतदाता शपथ दिलाई गई।
इस कार्यक्रम में नगर परिषद पाली आयुक्त आशुतोष आचार्य, विकास अधिकारी मारवाड़ जंक्शन भागीरथ सिंह, स्वीप कोऑर्डिनेटर प्रवीण जांगिड़, जितेंद्र आडवाणी, मोहन लाल भदावत, गजेंद्र सिंह नारलाई, दिनेश त्रिवेदी ,नारायण बालवंशी, प्रवीण पंवार, शैलेंद्र सिंह, चंदन सिंह कुम्पावत, जाडन सरपंच पूनम दायमा, जाडन ग्राम विकास अधिकारी अनुराग एवं लगभग तीन हजार मतदाता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विकास अधिकारी सोजत सुरेश कविया ने अतिथियों व उपस्थित मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन हितेश रामावत ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *