होम वोटिंग के पहले दिन 85 साल से अधिक आयु और दिव्यांग मतदाताओं ने घर बैठे किया मतदान

ram

बाड़मेर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत दूसरे चरण के लोकसभा आम चुनाव हेतु रविवार को होम वोटिंग की प्रक्रिया शुरु हुई। होम वोटिंग के तहत 85 वर्ष से अधिक आयु के और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को मतदान दलों ने भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार घर पर मतदान करवाया। इस दौरान अपने मत का उपयोग करने वाले सभी पात्र मतदाताओं ने निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई सुविधा और जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा इसके लिए की गई व्यवस्था की सराहना की।
बाड़मेर के पुलिस लाइन निवासी वरिष्ठ मतदाता नैनू देवी तथा नगाराम ने अपने निवास पर ही मतदान किया। नैनू देवी ने कहा कि इस सुविधा से मतदान केन्द्रों तक पहुंचने में असमर्थ वरिष्ठ नागरिक अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। श्री नगाराम ने कहा कि इस अवस्था में मतदान के लिए मतदान केन्द्र तक जाना बहुत तकलीफ भरा होता है, लेकिन अब घर बैठे मतदान कर पाना अच्छा अनुभव है। ज़िला निर्वाचन कार्यालय की बेहतर व्यवस्थाओं के कारण अपने मत का उपयोग कर पाए। उन्होनें सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की। शहर के इंद्रा नगर निवासी वरिष्ठ मतदाता गवरी देवी ने घर से मतदान करने के उपरान्त कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में निर्वाचन आयोग द्वारा किया गया कार्य अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि सभी आम नागरिक अपने मत का उपयोग करें। इंद्रा नगर निवासी दिव्यांग मतदाता श्री पृथ्वी सिंह ने होम वोटिंग के दौरान मतदान कर लोकतंत्र के महोत्सव में अपनी भागीदारी निभाई।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर में होम वोटिंग के प्रथम चरण में 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक पात्र मतदाता घर से वोटिंग कर सकेंगे। प्रथम चरण में शेष रहे पात्र मतदाताओं हेतु द्वितीय चरण में 22 अप्रैल से 23 अप्रैल तक होम वोटिंग करवाई जाएगी। लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर के अंतर्गत 5135 मतदाता होम वोटिंग कर सकेंगे। इनमें 85 वर्ष से अधिक आयु के 4444 मतदाता एवं 40 प्रतिशत अधिक दिव्यांगता वाले 691 मतदाता शामिल है। होम वोटिंग हेतु लोकसभा क्षेत्र में कुल 91 मतदान दल गठित किए गए हैं। प्रत्येक दल में दो मतदान कर्मी, एक पुलिसकर्मी, एक तकनीकी विशेषज्ञ एवं एक वीडियोग्राफर शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *